
टी-20 क्रिकेट: एक कैलेंडर वर्ष में इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट को आमतौर पर बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन इसमें गेंदबाजों की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है।
कई गेंदबाजों ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से न केवल रन रोकने का काम किया, बल्कि लगातार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में भी अहम योगदान दिया।
खासकर कुछ गेंदबाज तो ऐसे रहे हैं, जिन्होंने एक ही वर्ष में सबसे अधिक विकेट झटके और रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए उन गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।
#1
राशिद खान (96 विकेट)
इस सूची में पहले स्थान पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान हैं। उन्होंने साल 2018 में 7 टीमों के लिए टी-20 मुकाबले खेले थे।
61 मैच में इस खिलाड़ी ने 15.46 की उम्दा औसत के साथ 96 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 6.35 की रही थी।
उन्होंने उस साल 3 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 का रहा था।
#2
ड्वेन ब्रावो (87 विकेट)
इस सूची में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो हैं। वह साल 2016 में 7 टीमों के लिए टी-20 मुकाबले खेले थे।
उन्होंने 72 मैच में 24.47 की शानदार औसत के साथ 87 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी इकॉनमी रेट 8.27 की रही थी।
उन्होंने उस साल 2 बार 4 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/13 का रहा था।
#3
राशिद खान (81 विकेट)
इस सूची में तीसरे स्थान पर भी राशिद ही हैं। उन्होंने IPL 2022 में 8 टीमों के लिए टी-20 मुकाबले खेले थे।
उस साल उन्होंने 66 मैचों में 20 की शानदार औसत के साथ 81 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट 6.34 की रही थी।
राशिद 2022 में 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/17 का रहा था।
#4
राशिद खान (80 विकेट)
चौथे स्थान पर भी टी-20 क्रिकेट के दिग्गज राशिद ही हैं। उन्होंने साल 2017 में 56 टी-20 मुकाबले खेले थे। इस दौरान 14.75 की शानदार औसत के साथ 80 विकेट लिए थे।
उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 5.53 की रही थी।
उस साल राशिद ने 6 टीमों के लिए क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप खेला था। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/3 का रहा था।