जियो के बाद एयरटेल-वोडाफोन ने घटाया रिंग टाइम, अब इतनी देर बजेगी आपके फोन की घंटी
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन ने आउटगोइंग कॉल का रिंग टाइम 25 सेकंड कर दिया है। पहले यह 45 सेकंड था। इसका मतलब यह हुआ कि अब सामने वाले यूजर्स के फोन पर 45 की जगह 25 सेकंड तक ही घंटी बजेगी। अगर वो 25 सेकंड में फोन नहीं उठा पाते हैं तो दोबारा फोन करना पड़ेगा। एयरटेल ने टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
एयरटेल ने की नियम बनाए जाने की मांग
रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले ऐसा कदम उठाया था, जिसके बाद अब एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ने यह बदलाव किया है। वोडाफोन आईडिया ने कुछ सर्किल में यह बदलाव किया है। एयरटेल ने TRAI को लिखे पत्र में कहा है कि जियो द्वारा आउटगोइंग कॉल का रिंग टाइम कम करने के बाद उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा था। एयरटेल ने कहा कि बार-बार मांग के बाद भी इस संबंध में कोई नियम नहीं बनाए गए हैं।
वोडाफोन आईडिया ने नहीं की घोषणा
एयरटेल ने 28 सितंबर को लिखे अपने पत्र में कहा कि इससे उसे इंटरकनेक्ट यूजेस चार्जेस (IUC) पर होने वाले नुकसान से भी राहत मिलेगी। असल में पहले 45 सेकंड तक यूजर्स के फोन पर घंटी बजती थी। कुछ समय पहले जियो ने इसे घटाकर 25 सेकंड कर दिया था। वोडाफोन आईडिया ने भी कुछ शहरों में यह बदलाव किया है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
TRAI ने 14 अक्तूबर को बुलाई चर्चा
रिंग टाइम को लेकर चल रहे विवाद के बीच TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को मिलकर इस मुद्दे का समाधान निकालने को कहा है। TRAI ने इसे लेकर 14 अक्तूबर को एक चर्चा बुलाई है, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा। आउटगोइंग कॉल के रिंग टाइम को लेकर टेलीकॉम कंपनियों में जंग में एयरटेल आदि कंपनियों का कहना है कि रिंग टाइम कम से कम 30 सेकंड का होना चाहिए, जबकि जियो 25 सेकंड का रिंग टाइम दे रही है।
IUC भी बड़ा फैक्टर
इस विवाद के पीछे इंटरकनेक्ट यूजेस चार्जेस (IUC) भी पड़ा फैक्टर है। यह चार्ज एक नेटवर्क को दूसरे नेटवर्क द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर दिया जाता है। इसमें जिस नेटवर्क से कॉल की जाती है, वह कॉल पहुंचने वाले नेटवर्क को चार्ज देता है। अभी इसकी दर छह पैसा प्रति मिनट है। एयरटेल ने आरोप लगाया है कि जियो ने रिंग टाइम इसलिए कम किया है ताकि वह IUC को अपने हिसाब से तय कर सके।
जियो ने किया आरोपों का खंडन
एयरटेल ने कहा कि रिंग टाइम कम होने से मिस्ड कॉल्स की संख्या बढ़ेगी। इससे जियो के नेटवर्क पर ज्यादा रिटर्न कॉल्स आती हैं। एयरटेल का दावा है कि इससे दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले जियो को इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेस पेआउट कम करने में मदद मिलती है। वहीं जियो ने एयरटेल के इन आरोपों का खंडन किया है। जियो ने कहा कि उसका रिंग टाइम 15-20 सेकंड के ग्लोबल स्टैंडर्ड के मुताबिक है।