डाउनलोडिंग स्पीड में जियो ने सबको पछाड़ा, अपलोडिंग में आगे निकला आईडिया
रिलायंस जियो ने अक्टूबर में डाउनलोड स्पीड के मामले में बाकी सभी ऑपरेटर्स को पछाड़ दिया है। अक्टूबर में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 22.3 एमबीपीएस रही। टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। इस मामले में दूसरे नंबर पर एयरटेल है, जिसकी डाउनलोड स्पीड 9.5 एमबीपीएस रही। इस हिसाब से देखा जाए तो जियो की डाउनलोडिंग स्पीड एयरटेल के दोगुनी से भी ज्यादा है। पिछले महीने जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 20.6 एमबीपीएस रही थी।
तीसरे नंबर पर रही वोडाफोन
डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में वोडाफोन तीसरे और आईडिया चौथे स्थान पर रही। इनकी स्पीड क्रमशः 6.6 एमबीपीएस और 6.4 एमबीपीएस रही। बता दें कि इन दोनों कंपनियों के बिजनेस का विलय हो चुका है, लेकिन दोनों कंपनियां अभी भी अलग-अलग ब्रांड नाम से ऑपरेट कर रही हैं। ट्राई की रिपोर्ट में भी इन दोनों कंपनियों की स्पीड को अलग-अलग पेश किया गया है। ट्राई की रिपोर्ट में दोनों कंपनियों की अपलोडिंग और डाउनलोडिंग स्पीड अलग-अलग दी गई है।
अपलोडिंग में आईडिया ने मारी बाजी
डाउनलोडिंग स्पीड में भले ही आईडिया चौथे नंबर पर रही हो, लेकिन अपलोडिंग में आईडिया ने बाजी मारी है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में आईडिया की औसत अपलोडिंग स्पीड 5.9 एमबीपीएस रही, जो बाकी सभी ऑपरेटर्स से सबसे ज्यादा है। इस लिस्ट में 5.1 एमबीपीएस की औसत अपलोड स्पीड के साथ जियो दूसरे नंबर और 4.8 एमबीपीएस स्पीड के साथ वोडाफोन तीसरे नंबर पर रहा। एयरटेल इस मामले में 3.8 एमबीपीएस स्पीड के साथ चौथे स्थान पर रहा।
अपलोडिंग और डाउनलोडिंग स्पीड
किसी भी मोबाइल सर्विस ऑपरेटर की डाउनलोडिंग स्पीड यूजर के बिना बफ़रिंग के कोई भी वीडियो देखने, इंटरनेट ब्राउज करने, ईमेल चेक करने में जरूरी भूमिका निभाती है। वहीं अगर हम अपलोडिंग स्पीड की बात करें तो इसकी ज़रूरत सोशल मीडिया और ईमेल के जरिए इमेज, वीडियो और दूसरे मीडिया शेयर करने में होती है। ट्राई, औसत डाउनलोड और अपलोड स्पीड को माईस्पीड एप्लिकेशन पर रियल टाइम बेस के डेटा के आधार पर चेक करता है।
ट्राई के बारे में जानिये
ट्राई (TRAI) का पूरा नाम टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया है। यह दूरसंचार पर नियंत्रण के लिए बनाया गया एक स्वायत्त प्राधिकरण है। इसकी स्थापना 20 फरवरी 1997 को हुई। ट्राई का मिशन टेलिकॉम सर्विस के विकास के लिए ऐसी नितियां बनाना हैं जो भारत में वैश्विक सूचना समाज में आगे ले जा सके। डॉक्टर आर एस शर्मा इसके मौजूदा अध्यक्ष हैं। ट्राई के काम सर्विस प्रोवाइडर का लाइसेंस देने की शर्तों का निर्धारण करना, स्पैक्ट्रम का मैनेजमेंट आदि हैे।
जियो और बाकी कंपनियों के कुल ग्राहक
जियो ने सितंबर में 1.3 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स जोड़ें थे। ट्राई के मुताबिक, अगस्त में जियो के सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या 23.9 करोड़ थी, जो सितंबर महीने के अंत तक बढ़कर 25.2 करोड़ हो गई थी। सितंबर में एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या 34.35 करोड़, आईडिया के कुल ग्राहक 21.31 करोड़ और वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या 22.18 करोड़ थी। इस महीने, जियो को छोड़कर बाकी कंपनियों के ग्राहकों की संख्या में कमी आई है।