जियो का न्यू ईयर ऑफर, 399 के रिचार्ज पर मिल रहा है 100 प्रतिशत कैशबैक
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए न्यू ईयर ऑफर की शुरुआत की है। इसके तहत कंपनी Rs. 399 के रिचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक दे रही है। यह कैशबैक कूपन के रूप में मिलेगा, जिसे ई-कॉमर्स पोर्टल AJIO पर भुनाया जा सकता है। जियो ने इस ऑफर के लिए AJIO के साथ साझेदारी की है। इसमें जियो का रिचार्ज करने पर Rs. 399 का AJIO कूपन मिलेगा। यह कूपन MyJio ऐप के 'माईकूपन सेक्शन' में आएगा।
31 दिसंबर तक लागू है ऑफर
जियो ने बताया कि इस कूपन को AJIO वेबसाइट और ऐप पर Rs. 1000 से ज्यादा के ऑर्डर के समय भुनाया जा सकता है। यह कैशबैक AJIO पर मौजूद ऑफर्स के अलावा होगा। जियो का ऑफर 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू है। ग्राहकों को इन्हीं चार दिनों में रिचार्ज करना पड़ेगा। वहीं रिचार्ज से मिले कूपन का अगले तीन महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कूपन 15 मार्च, 2019 तक लागू रहेगा।
स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जियो
टेलीकॉम सेक्टर में धमाका मचाने के बाद रिलायंस जियो ने फीचर फोन बाजार में कदम रखा था। कंपनी ने पहले जियोफोन लॉन्च किया, इसकी सफलता के बाद कंपनी ने इस साल जियोफोन 2 लॉन्च किया था। इनमें व्हाट्सऐप, फेसबुक और गूगल सर्विस जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने फीचर फोन के बाद अब स्मार्टफोन बाजार में एंट्री लेने की योजना बनाई है। माना जा रहा है कि जियो जल्द ही बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन ला सकती है।
कई कंपनियों के संपर्क में जियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो किफायती दामों में स्मार्टफोन बनाने के लिए कंई कंपनियों के संपर्क में है। रिलायंस जियो के सेल्स हेड सुनील दत्त ने बताया कि वे पहली बार 4G स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों के लिए स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए कंपनी सस्ते दामों पर फोन बनाने वाली कंपनियों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि ग्राहक अच्छे डिवाइस पर अच्छी कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकें।