सनातन धर्म विवाद: उदयनिधि बोले- सभी धर्मों का सम्मान करता हूं; प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में उदयनिधि ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और भाजपा नेताओं ने उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया। उदयनिधि ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे उन पर इनाम रखने वाले संत का पुतला न जलाएं।
हम किसी धर्म के दुश्मन नहीं- उदयनिधि
उदयनिधि ने कहा, "मैं DMK के संस्थापक अन्नादुरई का राजनीतिक उत्तराधिकारी हूं। हम किसी धर्म के दुश्मन नहीं है।" उदयनिधि ने अन्नादुरई के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा, "अन्ना कहते थे कि अगर कोई धर्म लोगों को समानता और भाईचारे सिखा रहा है तो मैं धार्मिक हूं। अगर कोई धर्म लोगों को जाति के नाम पर बांट रहा है और उन्हें छूआछूत सिखा रहा है तो मैं उस धर्म का विरोध करना वाला पहला शख्स रहूंगा।"
उदयनिधि बोले- बयान तोड़मरोड़कर पेश किया गया
उदयनिधि ने कहा कि भाजपा नेताओं में मेरे बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया और इसे नरसंहार के लिए उकसाने वाला बताया। उदयनिधि ने कहा, "आश्चर्य की बात यह है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री फेक न्यूज के आधार पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वे लोग इसे खुद को बचाने का हथियार समझते हैं। मैं जानता हूं कि ये उनके बचने का तरीका है।"
उदयनिधि ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील
उदयनिधि के बयान पर उत्तर प्रदेश के संत रामचन्द्र दास परमहंस आचार्य ने उनका सिर काटकर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था। इसे लेकर संत पर मुकदमा दर्ज हुआ था और DMK कार्यकर्ताओं ने संत का पुतला भी जलाया था। अब उदयनिधि ने कार्यकर्ताओं से ऐसा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता समय बर्बाद करने वाले ऐसे काम न करें।
उदयनिधि ने प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना
उदयनिधि ने अपने बयान में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 9 साल से कुछ नहीं कर रहे हैं। वे नोटबंदी कर देते हैं, झोपड़ियां छिपाने के लिए दीवार बना देते हैं, नया संसद भवन बना देते हैं और नाम बदलने में लगे रहते हैं। क्या केंद्र सरकार की ओर से बीते 9 सालों में विकास की कोई योजना शुरू की गई? क्या उन्होंने मदुरै में AIIMS बनाया?"
सनातन धर्म को लेकर क्या बोले थे उदयनिधि?
उदयनिधि ने 2 सितंबर को 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। उन्होंने कहा था, "कुछ चीज़ों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना (वायरस) का विरोध नहीं कर सकते हैं। हमें इन्हें खत्म करना होगा। इसी तरह हमें सनातन धर्म को भी खत्म करना है।"
भाजपा IT सेल चीफ अमित मालवीय के खिलाफ FIR
उदयनिधि के सनातन वाले बयान को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में भाजपा IT सेल के मुखिया अमित मालवीय के खिलाफ तमिलनाडु में FIR दर्ज की गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में मालवीय ने कहा था कि सनातन धर्म पर उदयनिधि की हालिया टिप्पणी का मतलब है कि सनातन को मानने वाली 80 प्रतिशत आबादी का नरसंहार कर दो। मालवीय के खिलाफ DMK कार्यकर्ता ने शिकायत की थी।