Page Loader
सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर उदयनिधि और प्रियांक खड़गे पर उत्तर प्रदेश में FIR
उत्तर प्रदेश के रामपुर में उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खड़गे पर मुकदमा दर्ज

सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर उदयनिधि और प्रियांक खड़गे पर उत्तर प्रदेश में FIR

लेखन गजेंद्र
Sep 06, 2023
10:43 am

क्या है खबर?

सनातन धर्म पर विवादित बयान के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में FIR दर्ज की गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने कोतवाली सिविल लाइंस में उदयनिधि के साथ-साथ कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे पर भी मामला दर्ज कराया है। दोनों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और समाज में द्वेष फैलाने का आरोप है।

मुकदमा

क्या बोले शिकायतकर्ता?

अधिवक्ता हर्ष गुप्ता ने कहा, "उदयनिधि और प्रियांक खड़गे के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हमारा सनातन धर्म अनंत है, जिस पर किसी विशेष व्यक्ति को टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं।" रामपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह लोधी ने कहा कि उदयनिधि ने जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए भाषण दिया, जिसका कानून समर्थन नहीं करता। लोधी ने कहा कि उदयनिधि बड़े पद पर आसीन हैं और उन्हें हर बात का ख्याल रखना चाहिए।

विवाद

क्या है मामला?

तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल मंत्री उदयनिधि ने 2 सितंबर को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करते हुए कहा था कि जैसे डेंगू और मलेरिया का विरोध नहीं कर सकते और उनको खत्म करना होता है, ऐसे ही सनातन धर्म को भी खत्म करना है। इसके बाद प्रियांक खड़गे ने उदयनिधि का समर्थन करते हुए कहा था कि कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता, वह बीमारी ही है।