प्रधानमंत्री मोदी बोले- 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, हर क्षेत्र का विकास किया
क्या है खबर?
भाजपा की राष्ट्रीय परिषद बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए विपक्ष, पार्टी कार्यकर्ता, तीसरे कार्यकाल और लोकसभा चुनावों को लेकर कई बातें कहीं।
उन्होंने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले 100 दिन तक नए उमंग, नए उत्साह, नए जोश और नई ऊर्जा के साथ काम करना है और हर एक मतदाता तक पहुंचना है।
गरीबी
25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा, "साथियों ये गर्व है कि 10 साल के बेदाग कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी के दायरे से बाहर निकाला है। ये एक उपलब्धि है, जिस पर मुझे संतोष है। हमने सच्चे अर्थों में सामाजिक न्याय की पुरानी बेकार भावनाओं को बाहर निकाला, जिन्हें किसी ने पूछा तक नहीं हमने उन्हें पूजा है। हमने आदिवासी समाज के लिए योजना बनाई, विश्वकर्मा योजना बनाई. सुकन्या योजना बनाई। हमने सामाजिक चेतना फैलाई। बालिकाओं-महिलाओं के पोषण पर बल दिया।"
विपक्ष
मोदी बोले- विपक्ष के नेता भी '400 पार' के नारे लगा रहे
भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पर के नारे लगा रहे हैं। NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का लक्ष्य पार करना ही होगा। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है, लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह और नए विश्वास के साथ काम करने हैं।"
कार्यकाल
राम मंदिर और तीसरे कार्यकाल पर क्या बोले प्रधानमंत्री?
प्रधानमंत्री ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सदियों का इंतजार खत्म किया।
उन्होंने कहा, "मैं अपने सुख के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा। मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं। हम छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं। जब शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो।"
बयान
शाह बोले- लोकसभा चुनाव महाभारत के युद्ध जैसा
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है। हमारे तीसरे कार्यकाल में देश इनसे मुक्त हो जाएगा। 2024 का लोकसभा चुनाव महाभारत के युद्ध जैसा है, जिसमें पांडवों की तरह एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी एक समूह का नेतृत्व कर रहे हैं तो दूसरी ओर कौरवों की तरह भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण के लिए जानी जाने वाली परिवारवादी पार्टियों का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है। लोगों ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में रहेंगे।"
नड्डा
जेपी नड्डा का बढ़ा कार्यकाल
बैठक में भाजपा ने राम मंदिर से जुड़ा प्रस्ताव पारित किया।
इसमें कहा गया कि अयोध्या में भव्य, दिव्य राम मंदिर अगले 1,000 वर्षों के लिए भारत में 'राम राज्य' की स्थापना का प्रतीक है। बैठक के पहले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'विकसित भारत, मोदी की गारंटी' प्रस्ताव पेश किया था।
इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी बढ़ाकर जून, 2024 तक कर दिया गया है।