संसद की सुरक्षा में चूक: INDIA ने सरकार के सामने रखीं ये 2 बड़ी मांगें
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को 2 युवकों द्वारा लोकसभा में घुसकर हंगामा करने का मुद्दा बढ़ता जा रहा है। मामले में विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता केंद्र सरकार पर हमलावर है। गुरुवार को कांग्रेस के महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर INDIA की ओर से एक ट्वीट किया और गठबंधन में शामिल पार्टियों की ओर से 2 मांगों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार इन मांगों को नहीं मान रही है।
क्या हैं INDIA की 2 मांगें?
जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, 'INDIA की पार्टियां मांग कर रही हैं- कल संसद में हुई बेहद गंभीर और खतरनाक सुरक्षा चूक पर दोनों सदनों में गृह मंत्री विस्तृत बयान दें और उसके बाद इसपर चर्चा हो। दूसरा, घुसपैठ करने वालों को पास दिलवाने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। मोदी सरकार द्वारा पूरी तरह से वैध और उचित मांगों को मानने से इनकार करने के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई।'
इसी मांग पर संसद से निलंबित हुए 15 विपक्षी सांसद
बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर विपक्षी सांसदों ने इन्हीं मांगों को संसद में रखा था, जिसके कारण 15 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इनमें लोकसभा के 14 और राज्यसभा के एक सांसद शामिल रहे। कांग्रेस के सबसे अधिक 9 सांसद लोकसभा से निलंबित किए गए। राज्यसभा से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित किया गया। सभी सांसद हंगामा करने के कारण निलंबित हुए।