चुनाव आयोग कल 3 बजे करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
क्या है खबर?
आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल दोपहर 3 बजे के आसपास किया जाएगा। चुनाव आयोग ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।
उसने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम जारी करने के लिए दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का चुनाव आयोग के तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव प्रसारण होगा।
बता दें, यह पहली बार है जब चुनाव आयोग ने 24 घंटे पहले ऐसा बताया है।
पहली बार
सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना सबसे बड़ी चुनौती
लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी करते समय चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा से संबंधित होगी।
देश के कई हिस्से नक्सल, आतंकवाद और उग्रवाद प्रभावित हैं, वहीं कई ऐसे राज्य हैं जहां राजनीतिक हिंसा होती है।
पश्चिम बंगाल ऐसा ही एक राज्य है और यहां सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस (TMC) मांग कर चुकी है कि राज्य की सभी 42 सीटों पर एक साथ मतदान हो और केंद्रीय बल मतदाताओं को प्रभावित न करें।
विधानसभा चुनाव
लोकसभा के साथ इन 4 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि अप्रैल और मई में लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम शामिल हैं।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी चुनावों का ऐलान हो सकता है, लेकिन ये पक्का नहीं है।
अभी अरुणाचल प्रदेश में भाजपा, सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM), आंध्र प्रदेश में युवजन श्रमिक रायथू (YSRCP) और ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) की सरकार है।
मुकाबला
लोकसभा चुनाव में NDA और INDIA गठबंधन में मुकाबला
इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन के बीच मुकाबला है। INDIA का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है।
NDA की तरफ से नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, वहीं INDIA की तरफ से अभी तक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।
अभी तक NDA रेस में आगे लग रही है और मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर आश्वत हैं।
चुनाव आयुक्त
2 चुनाव आयुक्तों की नियुक्त पर चल रहा है विवाद
चुनाव आयोग ऐसे समय पर चुनाव का कार्यक्रम जारी करने जा रहा है, जब 2 चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर विवाद बना हुआ है।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय चयन समिति ने ज्ञानेश कुमार और बलविंदर संधू को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। इन दोनों के ही भाजपा सरकारों से करीबी संबंध रहे हैं, इसलिए इन नियुक्तियों पर सवाल उठ रहे हैं।
नए कानून के तहत ये नियुक्तियां हुई हैं, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।