
पाकिस्तान के सेना प्रवक्ता ने भारत को धमकी दी, कहा- अब पूर्व से हमला करेंगे
क्या है खबर?
पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने फील्ड मार्शल असीम मुनीर के खतरनाक इरादों को जगजाहिर करते हुए बताया कि वे भारत पर अंदर तक हमला करना चाहते हैं। द इकोनॉमिस्ट से बातचीत में जनरल चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर भारत हमला करता है तो इस बार पाकिस्तान पूर्व से हमला शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत पर हर जगह से हमला कर सकता है।
धमकी
असीम मुनीर भारत को वार्ता की मेज पर लाना चाहते हैं- जनरल चौधरी
जनरल चौधरी ने बातचीत के दौरान बताया कि असीम मुनीर का लक्ष्य अमेरिका के साथ एक अधिक टिकाऊ, बहुआयामी संबंध बनाना है और वे भारत को वार्ता की मेज पर लाना चाहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी रहने और पाकिस्तान की आतंकवादी करतूत पर हमला करने की चेतावनी पर कहा, "हम पूर्व से शुरुआत करेंगे। उन्हें यह भी समझना होगा कि उन पर हर जगह हमला हो सकता है।" हालांकि, उन्होंने पूरा विवरण नहीं दिया।
भाषण
16 अप्रैल के भाषण को लेकर जानकारी दी
प्रवक्ता ने असीम मुनीर के 16 अप्रैल को दिए उस भड़काऊ भाषण पर भी बात की, जिसे सीधे तौर पर 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार माना जाता है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत के बारे में फील्ड मार्शल के निजी विचार 16 अप्रैल को साफ हो गए थे। उन्होंने कश्मीर हमले से इंकार करते हुए कहा कि भाषण में हिंदू राष्ट्रवाद के उदय की प्रतिक्रिया के रूप में फील्ड मार्शल ने अपनी विचारधारा को स्पष्ट किया है।