मिशन दक्षिण: प्रधानमंत्री मोदी 4 दिन के दौरे पर, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में करेंगे प्रचार
लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा दक्षिण भारत में अपना प्रदर्शन बेहतर करने के मिशन में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज 15 मार्च से 18 मार्च तक दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में चुनावी रैली करेंगे। बता दें कि तीनों ही राज्यों में भाजपा सत्ता से दूर है और यहां उसे वोट भी कम मिलते हैं।
केरल के बाद तमिलनाडु और फिर तेलंगाना जाएंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10ः30 बजे केरल के पथानामथिट्टा पहुंचेंगे और यहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। रैली में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण की बेटी भी शामिल होंगी। इसके बाद मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी जाएंगे। प्रधानमंत्री का तमिलनाडु में इस साल यह पांचवां दौरा है। इसके बाद मोदी तेलंगाना के बेगमपेट जाएंगे, जहां शाम को मल्काजगिरी के रोड शो में शामिल होंगे। आज रात राजभवन में रुकने के बाद शनिवार को नागरकुर्नूल में सार्वजनिक बैठक करेंगे।
दक्षिण भारत में भाजपा की क्या है स्थिति?
केरल में पिछले 3 लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को एक भी सीट नहीं मिली। हालांकि, उसके वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। तमिलनाडु में सहयोगी पार्टी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के अलग होने के बाद भाजपा यहां अलग-थलग पड़ गई है। तेलंगाना में 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 4 सीटें जीती थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव हारने के बाद यहां कांग्रेस भारी नजर आ रही है।