तेलंगाना: किसानों से संबंधित योजना रोकने पर BRS की चुनाव आयोग से अपील, जानें क्या कहा
तेलंगाना में चुनाव आयोग द्वारा राज्य सरकार की किसान योजना पर रोक लगाने के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने आयोग को पत्र लिखा है। इंडिया टुडे के मुताबिक, पत्र में BRS ने लिखा कि तेलंगाना के मंत्री टी हरीश राव ने योजना का प्रचार नहीं किया, बल्कि उन्होंने अनुमति देने के लिए केवल चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया था। पार्टी ने कहा कि इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जा सकता।
क्या है मामला?
चुनाव आयोग ने 24 नवंबर को चंद्रशेखर राव की सरकार को रायथु बंधु योजना के तहत किसानों को राशि वितरित करने की अनुमति दी थी। आयोग ने कहा था कि सरकार इसका महिमामंडन न करे, लेकिन राज्य के वित्त मंत्री ने कहा था कि 28 नवंबर को नाश्ता करने से पहले किसानों के खाते में पैसे आ जाएंगे, जिसके बाद कांग्रेस ने आयोग से शिकायत कर दी। इसके बाद आयोग ने नकद राशि के वितरण पर रोक लगा दी।
योजना के तहत किसानों को मिलते हैं साल में 10,000 रुपये
तेलंगाना सरकार ने 2018 में रायथु बंधु योजना शुरू की थी। इसके तहत किसानों के खाते में साल में 2 बार (खरीफ और रबी फसल) के लिए प्रति एकड़ 5,000 रुपये की राशि दी जाती है। बता दें, तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए 30 नवंबर को मतदान है। यहां BRS, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। मुख्यमंत्री राव इस बार 2 सीटों से मैदान में हैं। 2018 में BRS ने 88, कांग्रेस ने 19 सीट जीती थी।