पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित चौधरी का कोरोना संक्रमण से निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले नेताओं की सूची में एक और नाम जुड़ गया है और आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख अजित सिंह इस वायरस के शिकार हो गए। उन्हें 20 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और आज सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। उनके बेटे जयंत चौधरी ने उनकी मौत की जानकारी दी। प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
जयंत चौधरी बोले- यह असीम दुख की घड़ी
जयंत चौधरी ने अपने पिता के निधन की सूचना देते हुए कहा, 'यह असीम दुख की घड़ी है। अंतिम समय तक भी चौधरी साहब संघर्ष करते रहे। जीवन पथ पर चलते हुए चौधरी साहब को बहुत लोगों का साथ मिला। ये रिश्ते चौधरी साहब के लिए हमेशा प्रिय थे। चौधरी साहब ने आप सबको अपना परिवार माना और आप ही के लिए हमेशा चिंता की।' उन्होंने लोगों से घर पर ही रहकर चौधरी साहब को श्रद्धांजलि देने की अपील की।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजित चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे। उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!' राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
कैसा रहा अजित चौधरी का राजनीतिक सफर?
IIT खड़गपुर से पढ़े अजित चौधरी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र थे और विदेश में अपनी नौकरी छोड़कर भारत में राजनीति से छुड़े। वह 1986 में पहली बार राज्यसभा के सांसद बने और इसके बाद सात बार सांसद रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत को उनका गढ़ माना जाता था और वह दशकों यहां के सांसद रहे। वह वीपी सिंह, पीवी नरसिम्हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे।
कई नेताओं की जान ले चुका है कोरोना वायरस
अजित चौधरी से पहले भी कई नेताओं की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। इनमें सबसे प्रमुख नाम कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के लगभग एक महीने बाद नवंबर में उनका निधन हो गया था। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को भी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा कई सांसदों और विधायकों को भी कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
देश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,12,262 नए मामले सामने आए और 3,980 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद ये एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा नए मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है। इनमें से 2,30,168 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,66,398 हो गई है।