Page Loader
IPL 2021: लगातार बढ़ रहा कोरोना संकट, अब आइसोलेशन में गई दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2021: लगातार बढ़ रहा कोरोना संकट, अब आइसोलेशन में गई दिल्ली कैपिटल्स

लेखन Neeraj Pandey
May 04, 2021
08:58 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोरोना का संकट लगातार गहराता ही जा रहा है। बीते सोमवार को दो टीमों से कोरोना पॉजिटिव मामले मिले थे। अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम भी आइसोलेशन में चली गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम को आइसोलेशन में जाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल DC की टीम अहमदाबाद में मौजूद है और यहां उन्हें एक और मैच खेलना है।

बयान

DC ऑफिशियल ने दिया क्वारंटाइन में जाने का अपडेट

DC के एक ऑफिशियल ने क्रिकबज को बताया, "हमने अपना पिछला मुकाबला KKR के खिलाफ खेला था और हमें क्वारंटाइन में जाने को कहा गया है। हम सभी एक-दूसरे से अलग-अलग हैं। हम सभी अपने-अपने कमरों में हैं।" टीम कब तक क्वारंटाइन में रहेगी यह बात साफ नहीं है और यह भी तय नहीं है कि मंगलवार को होने वाला टीम का प्रैक्टिस सेशन होगा अथवा नहीं।

KKR

पॉजिटिव मिले हैं KKR के दो खिलाड़ी

कोरोना का संकट बीते सोमवार से ही शुरु हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसी कारण बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ KKR के मुकाबले भी स्थगित कर दिया गया था। दोनों खिलाड़ी आइसोलेट हैं और KKR की टीम पांच दिन के कड़े क्वारंटाइन में भेज दी गई है। सभी खिलाड़ियों को हर रोज टेस्ट से गुजरना होगा।

CSK

CSK कैंप से भी आई थी कोरोना की खबरें

KKR की टीम से कोरोना की खबरें आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भी तीन लोग पॉजिटिव मिले थे। टीम के CEO काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस का एक क्लीनर कोरोना संक्रमित मिला था। बालाजी टीम के पिछले मुकाबले में डगआउट में बैठे दिखे थे। ऐसे में दिल्ली में होने वाले बाकी बचे मैचों पर भी अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

जानकारी

पहले स्थान पर है DC

इस सीजन खेले आठ में से छह मैचों में जीत हासिल करने वाली DC पहले स्थान पर मौजूद है। ऋषभ पंत पहली बार IPL में कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने पहले सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।