Page Loader
इन टिप्स की मदद से करें अपने गद्दों की देखभाल, लंबे समय तक रहेंगे सही

इन टिप्स की मदद से करें अपने गद्दों की देखभाल, लंबे समय तक रहेंगे सही

लेखन अंजली
May 20, 2020
04:09 pm

क्या है खबर?

स्वस्थ और सुकून भरी अच्छी नींद के लिए गद्दों की ठीक से देखभाल करना बहुत जरूरी है। हम में से कई लोग गद्दों की देखभाल में समय देते हैं, लेकिन कुछ लोग उन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और भूल जाते हैं कि ये घर की बेहद जरूरी चीजों में से एक है। आज हम कुछ ऐसी टिप्स साझा करने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप गद्दों को लंबे समय तक चल सकते हैं।

#1

गद्दों को हमेशा कवर करके रखें

जिस तरह से घर को खूबसूरत बनाने के लिए पेंट किया जाता है, ठीक उसी तरह गद्दों को भी पूरी तरह कवर किया जाना चाहिए। अगर आप गद्दों को कवर करके रखेंगे तो इससे उनके लंबे समय तक चलने की संभावना बढ़ जाती है। उदाहरण के लिए, अगर कुछ खाते-पीते समय आपसे बिस्तर पर कुछ गिर जाता है तो उस समय गद्दों का कवर गद्दों को दाग मुक्त रखने में मदद कर सकता है।

#2

गद्दों का आधार होना चाहिए सही

गद्दों को लंबे समय तक चलाने का सबसे अच्छा विकल्प यह है कि उनका आकार आपके बेड के हिसाब से हो। उदाहरण के लिए, अगर आपका बेड छोटा है और गद्दा बड़ा तो इस स्थिति में गद्दे का आधार ठीक न होने से वे जल्दी खराब हो सकते हैं। इसलिए जब भी अपने बेड के लिए गद्दे का चुनाव करें तो हमेशा अपने बेड के अनुसार ही उनका चयन करें।

#3

गद्दों को समय-समय पर हवा लगानी है जरूरी

गद्दे को पलटने से वह कीटाणुओं से मुक्त नहीं होगा, लेकिन ऐसा करने से उसका शेप बना रहेगा और उसे ठीक से हवा लगेगी। इस काम को हफ्ते में एक बार जरूर करें। आप उसे पलटें और घुमाएं ताकि गद्दा लंबे समय तक अच्छे से चलता रहे। गद्दे को ज्यादा समय के लिए एक ही पोजीशन में नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से गद्दा खराब हो सकता है। साथ ही उस पर सोने में भी तकलीफ हो सकती है।

#4

छोटे बच्चों और पालतू जानवर कर सकते हैं गद्दों को खराब

गद्दों को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा विकल्प यह है कि पालतू जानवरों और छोटे बच्चों को गद्दों पर तभी चढ़ने दिया जाए जब वो पूरी तरह से कवर हों। दरअसल बच्चों को गद्दों पर कूदना और पालतू जानवरों को गद्दों पर खेलना काफी पसंद होता है क्योंकि वे मुलायम होते हैं। लेकिन पालतू जानवरों और छोटे बच्चों की इस तरह की शैतानी गद्दों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है।