Page Loader
लड़के पोलो टी शर्ट का चुनाव करते समय इन फैशन टिप्स को करें फॉलो

लड़के पोलो टी शर्ट का चुनाव करते समय इन फैशन टिप्स को करें फॉलो

लेखन अंजली
May 13, 2020
06:45 am

क्या है खबर?

पोलो टी-शर्ट पुरुषों को स्मार्ट कैजुअल वियर होते हुए भी फॉर्मल वाला फील देती है। कॉलर वाली इस टी शर्ट को पहनते ही पुरुषों का लुक ही बदल जाता है। ऐसे में पोलो टी शर्ट के बेहतरीन लुक के लिए आप कुछ बातों की गांठ बांध लीजिए ताकि आपके कलेक्शन की स्मार्ट पोलो टी शर्ट में आप भी स्मार्ट ही दिखें क्योंकि फैशन रूल्स भी कोई चीज होती है जनाब। आइए जानें।

फैब्रिक

इस तरह का होना चाहिए पोलो टी-शर्ट का फैब्रिक

पोलो टी-शर्ट की खासियत होती है कि यह हर आकार और साइज की बॉडी पर जचती है लेकिन यह सिर्फ तभी मुमकिन है जब इसका फैब्रिक सही हो। दरअसल पिक कॉटन से बनी टी-शर्ट बेस्ट होती है। इस फैब्रिक की टी-शर्ट टेक्श्चर्ड फैब्रिक होने के चलते बॉडी पर फिट आती है। वहीं अगर आप बॉडी लुक को लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचते हैं तो आपको कॉटन और कॉटन ब्लेंड टी-शर्ट पहननी चाहिए। ये पिक के मुकाबले ज्यादा आरामदायक होती हैं।

रंग

म्यूटेड रंगों की पोलो टी-शर्ट है बेस्ट

अगर आप पहली बार पोलो टी शर्ट पहनने जा रहे हों तो कोशिश करें कि म्यूटेड रंगों में ही इनका चुनाव करें। म्यूटेड रंग से मतलब है ब्लैक, नेवी, ग्रे और व्हाइट। इन रंगों की ये खासियत होती है कि ये हर स्किन कलर और बॉडी टाइप के साथ मैच कर जाते हैं। जब आप इनको अपने लुक में अच्छे से शामिल कर लें तो फिर रंगों के अलग-अलग शेड और पैटर्न का चुनाव करें।

कैरी

पोलो टी-शर्ट पहनते समय इस बाते का रखें ध्यान

वैसे तो ज्यादातर पुरुष पोलो टी-शर्ट को आउट करके ही पहनते हैं जबकि कुछ पुरुष इसे टक इन करके पहनना भी पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप पोलो टी-शर्ट बिना जैकेट पहन रहे हैं तो कभी भी इस टी-शर्ट को टक इन न करें। वहीं जब टी-शर्ट को जैकेट के साथ पहनें तो आगे के थोड़े हिस्से को ही अंदर करें ताकि ये आपकी बेल्ट को थोड़ा बहुत ही कवर करे।

अन्य टिप्स

पोलो टी-शर्ट का चुनाव करते समय इन टिप्स को भी करें फॉलो

1) टी-शर्ट फिटिंग का ध्यान रखें क्योंकि बहुत ढीली या टाइट टी-शर्ट न हो। 2) पोलो टी-शर्ट के कॉलर खड़े करके स्टाइलिश दिखने की गलती कभी मत कीजिएगा। 90 के दशक का यह फैशन स्टाइल अब खत्म हो चुका है। 3) कभी भी पॉकेट वाली पोलो टी-शर्ट का चुनाव न करें। दरअसल पॉकेट के साथ टी शर्ट थोड़ी झोलदार लगने लगती है। 4) वहीं पोलो टी-शर्ट बैक से लंबी नहीं होनी चाहिए।