घर में ही ऐसे बनाएं सुगंधित परफ्यूम, दिनभर तरोताजा महसूस करेंगे
परफ्यूम की गिनती उन चीजों के साथ की जाती है, जिनके बिना आजकल की युवा पीड़ी का रहना मुश्किल सा हो गया है। इसी बीच शादियों और पार्टियों का सीजन भी आ चुका है, ऐसे में खास मौके की सारी तैयारी फीकी पड़ जाती है, जब इस तैयारी में परफ्यूम की खुशबु न हो। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीकों से परफ्यूम बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खूशबू आपको दीवाना बना देगी। आइए जानें।
शादी व पार्टी जैसे कार्यक्रमों के लिए बेस्ट परफ्यूूम
सामग्री: एक चौथाई कप वोडका, 30-40 बूंदें खूशबूदार तेल, तीन चम्मच पानी, पांच-छह बूंदे ग्लिसरीन और रंगीन कांच की बोतल। बनाने का तरीका: सबसे पहले एक रंगीन कांच की बोतल में थोड़ी वोडका डालकर उसमें अपने मनपंसद खूशबूदार तेल की बूंदें डालें, फिर सूरज की किरणों से बचाते हुए इस मिश्रण को किसी ठंडी जगह पर 48 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद बोतल में ग्लिसरीन और पानी मिला दें, तो लीजिए आपका परफ्यूम तैयार है।
घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर ऐसे बनाएं खूशबूदार परफ्यूम
सामग्री: गुलाब की पत्तियां, पानी, दो चम्मच एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन। बनाने का तरीका: एक पैन में गुलाब की पत्तियां, पानी और एलोवेरा जेल को डालकर 10-15 मिनट के लिए मध्यम आंच पर रखकर उबालें। अब इस पैन को गैस से उतार लें और मिश्रण को ठंडा होने दें। फिर एक स्प्रे बोतल में ग्लिसरीन डालकर इस मिश्रण को डाल दें। इसके बाद इस परफ्यूम की बोतल को हर बार अच्छे से हिलाकर इस्तेमाल करें।
कैमिकल परफ्यूम छोड़ अपने पसंदीदा फूलों से बनाएं परफ्यूम
सामग्री: कटे हुए डेढ़ कप पसंदीदा फूल, दो कप डिस्टिल्ड वॉटर, मलमल का कपड़ा और छोटी कांच की बोतल। बनाने का तरीका: पहले फूलों को धोकर मलमल के कपड़े में बांधकर एक कटोरे में रातभर के लिए रख दें। फिर सुबह फूलों को किसी बर्तन में निचोड़ लें। अब इस खुशबूदार पानी को धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक की पानी एक चम्मच बचे। अब इसमें थोड़ा ठंडा पानी मिलाकर बोतल में भर इस्तेमाल करें।