
इस तरह से परफ्यूम लगाएं, दिनभर महकेंगे आप
क्या है खबर?
परफ्यूम सिर्फ पसीने और बदबू को दूर करने की चीज ही नहीं है, बल्कि यह लुक को एक आखिरी फिनिशिंग टच भी देता है।
परफ्यूम लगाने के बाद तरोताजा महसूस होता है, हालांकि कई लोगों को परफ्यूम लगाने का सही तरीका मालूम नहीं है जिसके कारण इसकी खुशबू लंबे समय तक नहीं रह पाती है।
आइए आज आपको बताते हैं कि परफ्यूम का इस्तेमाल किसी तरह से करना चाहिए।
#1
सही परफ्यूम चुनें
परफ्यूम लगाने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि यह आपके के लिए सही है या नहीं।
दरअसल, बहुत से परफ्यूम में कई तरह के केमिकल मौजूद होते हैं जो त्वचा पर विपरीत प्रभाव डाल सकते हैं।
इसलिए अपने परफ्यूम का इस्तेमाल करने से पहले इसके टॉप और बॉटम नोट्स को ध्यान से पढ़ें।
प्राकृतिक सामग्रियों से युक्त परफ्यूम ही खरीदें ताकि इसके इस्तेमाल से त्वचा से जुड़ी कोई भी समस्या न हो।
#2
दिन या रात के लिए परफ्यूम चुनें
बेहतर होगा कि आप अपने पेशे या फिर समय के अनुसार अपने परफ्यूम का चुनाव करें।
अगर आप किसी काम के लिए अपने शहर से बाहर जा रहे हैं या किसी समुद्री तट पर घूमने जा रहे हैं तो इस स्थिति में दिन वाला परफ्यूम इस्तेमाल करें क्योंकि इसकी सुगंध तेज होती है।
वहीं अगर आप रात के खाने के लिए कहीं बाहर जा रहे हैं, तब रात वाले परफ्यूम का इस्तेमाल करें क्योंकि यह सुगंध में हल्के होते हैं।
#3
परफ्यूम लगाने का तरीका
जब भी आप परफ्यूम लगाएं तो इसके स्प्रे को अपने शरीर से कम से कम पांच से सात इंच की दूरी पर रखें।
इसी के साथ पल्स पॉइंट पर परफ्यूम लगाएं। ये ऐसे स्थान होते हैं जहां हमारी नसें त्वचा के बहुत करीब होती हैं। ऐसी जगहों पर शरीर के अन्य हिस्सों की अपेक्षा अधिक गर्मी होती है जिसके कारण परफ्यूम की सुगंध लंबे समय तक शरीर पर रहती है।
हालांकि अधिक परफ्यूम के इस्तेमाल से बचें।
#4
कपड़े पहनने से पहले परफ्यूम लगाएं
कई लोग कपड़े पहनने के बाद परफ्यूम लगाते हैं, लेकिन इससे कपड़ों पर दाग लग सकते हैं और वे खराब दिखने लगते हैं। इन दागों को कपड़ों से छुड़ाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।
इसलिए बेहतर होगा कि आप परफ्यूम को कपड़ों की बजाय अपने शरीर के पल्स पॉइंट्स पर लगाएं जिससे परफ्यूम अधिक समय तक आपकी त्वचा के सीधे संपर्क में रहें और आप दिनभर महकते रहें।