सर्दियों में नहाने की बजाए करते हैं डियोड्रेंट का इस्तेमाल, स्वास्थ्य को हो सकता है नुकसान
पूरी तरह से ठंड का मौसम आया नहीं कि बहुत से लोग पानी से दूरी बना लेते हैं और सबसे पहले नहाना बंद कर देते हैं। ऐसे में अगर एक-दो दिन बिना नहाए रहेंगे तो शरीर से बदबू आना लाजिमी है। लेकिन दुनिया में बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो नहाने की बजाए खूब सारा डियोड्रेंट शरीर पर लगाकर तरोताजा दिखने की कोशिश करते हैं, मगर डियोड्रेंट का ज्यादा इस्तेमाल स्वास्थ्य को बहुत ही नुकसान पहुंचाता है। जानें कैसे।
शरीर के लिए नुकसानदायक है डियो का ज्यादा इस्तेमाल
वैज्ञानिक अध्ययनों के मुताबिक, डियो में मौजूद सामग्री शरीर को बहुत ही नुकसान पहुंचाती हैं। डियो में मौजूद ऐल्कोहॉल की वजह से त्वचा पर रेडनेस और खुजली होने लगती है, जिससे पिग्मेंंटेशन या वर्णकता की समस्या उभरने लगती है।
डियो में सम्मिलित होते हैं कई हानिकारक तत्व
डियो में ऐल्युमिनियम तत्व शामिल होते हैं, जो पसीने की ग्रंथी को बंद कर देते हैं। इस वजह से पसीना शरीर से बाहर नहीं निकल पाता और संक्रमण के साथ-साथ डर्मेटाइटिस यानी एक्जिमा नामक बीमारी होने का खतरा उत्पन्न हो जाता है। इतना ही नहीं पसीने की ग्रंथी में रुकावट होने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स और अन्य हानिकारक तत्व बाहर नहीं निकल पाते हैं, जिस वजह से शरीर कई बीमारियों से भी घिर जाता है।
डियोड्रेंट में मौजूद ऐल्युमिनियम और पैराबीन्स जैसी सामग्रियां ब्रेस्ट टीशू को पहुंचाती हैं नुकसान
डियोड्रेंट में मौजूद ऐल्युमिनियम और पैराबीन्स जैसी सामग्रियां ब्रेस्ट टीशू को बहुत नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। साथ ही अगर किसी के परिवार में किसी भी शख्स को ब्रेस्ट कैंसर की समस्या है, तो ऐसे शख्स को डियो या ऐंटीपर्सपिरेंट्स यूज नहीं करना चाहिए, खासकर डियो जिनमें ऐल्युमिनियम जैसी सामग्रियां सम्मिलित हो। लेकिन डियोड्रेंट स्टिक का इस्तेमाल शरीर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता, क्योंकि यह माइल्ड केमिकल के साथ तैयार की जाती है।
अगर बचना चाहते हैं पसीने की गंदी बदबूु से, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
अगर शरीर को पसीने की गंदी बदबू से मुक्त कराना चाहते हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें: 1) यदि आपके पसीने से गंदी बदबू आती है, तो उसका मुख्य कारण बैक्टीरिया है, इसलिए नहाने के दौरान एंटीबैक्टीरियल यानी जीवाणुरोधी बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें। 2) साथ ही आप सेब के सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह त्वचा के PH लेवल का संतुलन कर पसीने की बदबू और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद कर सकता है।
इस खबर को शेयर करें