Page Loader
इस कंपनी का अनोखा ऑफ़र, धूम्रपान न करने वाले कर्मचारियों को दी जाएगी 6 अतिरिक्त छुट्टियाँ

इस कंपनी का अनोखा ऑफ़र, धूम्रपान न करने वाले कर्मचारियों को दी जाएगी 6 अतिरिक्त छुट्टियाँ

Jan 01, 2019
03:57 pm

क्या है खबर?

धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। केवल सीधे तौर पर धूम्रपान करना ही नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष धूम्रपान (पैसिव स्मोकिंग) भी काफ़ी हानिकारक होता है। इससे व्यक्ति के शरीर में कई ख़तरनाक असर देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि लगभग सभी देशों की सरकारों ने धूम्रपान कम करने की लिए अपने-अपने स्तर पर क़दम उठाया है। लेकिन एक कंपनी ने धूम्रपान न करने वाले कर्मचारियों के लिए 6 ज़्यादा छुट्टियाँ देने का ऐलान किया है।

कर्मचारी

धूम्रपान करने वाले कर्मचारी लेते हैं ज़्यादा ब्रेक

जानकारी के अनुसार जापान की मार्केटिंग कंपनी पीआला इंक ने अपने कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखते हुए और धूम्रपान छोड़कर बेहतर जीवनशैली अपनाने के मक़सद से साल में 6 ज़्यादा छुट्टियाँ देने का ऐलान किया है। कंपनी ने ऐसा फैसला इसलिए लिया, क्योंकि धूम्रपान न करने वाले कर्मचारियों ने शिकायत की है कि धूम्रपान करने वाले कर्मचारी उनकी तुलना में हर रोज़ ज़्यादा ब्रेक लेते हैं, जिससे काम प्रभावित होता है।

समस्या

ज़्यादा छुट्टी देकर की जाएगी समस्या की क्षतिपूर्ति

जब कंपनी ने हिसाब लगाया तो पता चला कि धूम्रपान न करने वालों की तुलना में धूम्रपान करने वाले लोग हर रोज़ 15 मिनट ज़्यादा ब्रेक लेते हैं। इसी वजह से कंपनी ने यह फ़ैसला लिया कि धूम्रपान न करने वालों को साल में 6 दिन की ज़्यादा छुट्टी देकर इस समस्या की क्षतिपूर्ति की जाए। बता दें कंपनी के लगभग 35 प्रतिशत कर्मचारी धूम्रपान करते थे, लेकिन इस घोषणा के बाद 4 प्रतिशत कर्मचारियों ने धूम्रपान छोड़ दिया।

बीमारी

जापान सरकार कर रही है धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित

रिपोर्ट की मानें तो जापान की लगभग 18 प्रतिशत आबादी धूम्रपान करती है और हर साल 1 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा लोग इससे संबंधित बीमारियों की वजह से मर जाते हैं। इस वजह से जापान सरकार धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगों को कई तरह से प्रोत्साहित कर रही है। वहीं भारत की बात की जाए तो यहाँ दिन-प्रतिदिन धूम्रपान एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। अब देखना यह है कि यहाँ कंपनियाँ ऐसा प्रलोभन देती हैं या नहीं।

जानकारी

दिखावे से शुरू होती है धूम्रपान की आदत

एक शोध के अनुसार धूम्रपान की आदत किसी भी व्यक्ति में सबसे पहले लोगों को दिखाने से होती है। यानी ज़्यादातर लोग दिखावे और कूल दिखने के लिए धूम्रपान शुरू करते हैं, लेकिन जल्द ही उनको इसकी आदत लग जाती है।