बिना स्ट्रेटनिंग आयरन के बालों को ऐसे करें सीधा, तुरंत दिखेगा असर
क्या है खबर?
खास अवसरों पर अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए बहुत सी महिलाएं स्ट्रेटनर आयरन की मदद से अपने बालों को सीधा रखती हैं।
हालांकि, स्ट्रेटनर जैसे हीटिंग हेयर गैजेट्स का इस्तेमाल करने से बालों की कुदरती नमी खत्म हो जाती है और बाल भीतर से कमजोर हो जाते हैं।
इसलिए अगर आप अपने वेवी या घुंघराले बालों को बिना हीटिंग के सीधा करना चाहती हैं तो आप ये तरीके अपनाकर ऐसा कर सकती हैं।
#1
बालों को गीला करके कंघी करें
बालों को धोने के बाद उन्हें हल्का सुखा लें और थोड़ी-थोड़ी देर में सुलझाएं। फिर बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बाटें और कंघी से सीधा करें। इससे आपके बाल ज्यादा सीधे और सुलझे हुए नजर आएंगे।
लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि गीले बालों को जोर-जोर से कंघी न करें क्योंकि गीले बाल जड़ों से कमजोर होते हैं और ये कंघी किए जाने पर ज्यादा टूटते हैं। इसलिए बालों को नेचुरली सुखाने के बाद सुलझाना ही सही रहता है।
#2
गीला करके बालों को लपेटें
बालों को सीधा करने के लिए आप बॉबी पिन जैसी कई चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पहले बालों को हल्का सा गीला करके उनको दो भागों में बांटे, फिर एक हिस्से को कंघी की मदद से दूसरी तरफ लाएं और उस पर बॉबी बिन लगा दें।
इसी तरह दूसरे हिस्से को भी लपेट लें। अगर आप रात को सोते समय यह तरीका अपना रही हैं तो बालों को मुलायम स्कार्फ से कवर कर लें।
#3
बालों में लगाएं रोलर
अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आप उनको सीधा करने के लिए रोलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन रोलर्स बड़े साइज के होने चाहिए।
इसके लिए सबसे पहले बालों को थोड़ा सा गीला करें और इसके बाद रोलर्स में लगाकर उन्हें सॉफ्ट रबड़ से बांध लें। इस बात का ध्यान रखें कि रबड़ थोड़ी लूज हो क्योंकि टाइट रबड़ का इस्तेमाल करने से बालों पर निशान छूट सकते हैं।
#4
डीप मॉश्चराइजिंग करने से बाल होंगे सीधे
बालों को सीधा करने का यह भी एक प्रभावी तरीका है क्योंकि बालों को डीप मॉश्चराइज करने से वे नेचुरली ज्यादा सीधे नजर आएंगे। बालों को मॉश्चराइज करने पर वे ज्यादा कोमल हो जाते हैं और उलझते नहीं हैं।
इसके लिए आप शहद, अंडे या दही के हेयर मास्क का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
वहीं डीप मॉश्चराइजिंग के बाद बाल ज्यादा लंबे और सीधे नजर आने लगते हैं। इसलिए यह एक कारगर विकल्प साबित हो सकता है।