घर के लिए इनवर्टर खरीदने वाले हैं तो उससे पहले जान लें कुछ जरूरी बातें
क्या है खबर?
अगर बिजली जाने से रोजाना आपके जरूरी कामों में अड़चनें आ रही हैं और इस कारण आप इनवर्टर खरीदने का सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है।
हालांकि आजकल मार्केट में कई तरह के इनवर्टर मौजूद हैं, इसलिए आपके लिए एक सही इनवर्टर का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
आइए आज हम आपको बताते हैं कि इनवर्टर खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप अपने घर के लिए परफेक्ट इनवर्टर खरीद सकें।
#1
सबसे पहले अपनी जरूरत को समझें
इनवर्टर खरीदने से पहले अपनी जरूरत को समझना जरूरी है।
इससे हमारा मतलब है कि पहले घर में इस्तेमाल होने वाले उन बिजली उपकरणों की लिस्ट बना लें जिन्हें बिजली जाने के बाद भी चालू रखना जरूरी है और फिर उनकी बिजली की खपत के आधार पर इनवर्टर का चयन करें।
अगर पंखे और लाइट्स चलाने हैं तो कम पावर वाला इनवर्टर खरीदें और अगर फ्रीज, टीवी और AC जैसे उपकरण चलाने हैं तो अधिक पावर वाला इनवर्टर खरीदें।
#2
इनवर्टर की बैटरी और सर्विस सुविधा पर दें ध्यान
इनवर्टर खरीदते समय बैटरी पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
आप घर के लोड के हिसाब से बैटरी का चुनाव करें ताकि घर के उपकरण अच्छे से चल सकें। वैसे ट्यूबलर बैटरी का चयन करना आपके लिए बेहतर होगा क्योंकि ये अधिक पावर और लंबे समय तक चलती है।
बैटरी लेते समय उसकी कंडीशन, मैनुफक्चरिंग डेट और कम्पनी की सील की जांच कर लें। साधारण रूप से बैटरी की दो से लेकर चार साल तक वारंटी दी जाती है।
#3
इनवर्टर या होम UPS
आजकल बाजार में इनवर्टर के साथ-साथ होम UPS (अनइंटरेप्टेड पावर सप्लाई) भी मौजूद है, जो एक तरह से इनवर्टर मशीन एक अपग्रेड वर्जन है।
होम UPS डीसी करंट को एसी करंट को एसी करंट में बदलकर पावर बैकअप के रूप में इस्तेमाल करता है।
बता दें कि सामान्य इनवर्टर मशीन जहां चलने में ज्यादा समय लेती है। वहीं, होम UPS तीन से पांच सेकेंड में चल जाता है और कॉपर वाला UPS लेना बेहतर होता है।
#4
इनवर्टर मशीन का भी रखें ध्यान
बैटरी और UPS की तरह इनवर्टर की मशीन पर ध्यान देना जरूरी है।
वैसे घरेलू उपकरणों को चलाने के लिए दो तरह से इनवर्टर इस्तेमाल होते हैं। पहला साइन वेव इन्वर्टर और दूसरा प्योर साइन वेव इन्वर्टर।
ये दोनों ही इनवर्टर मशीन बेहतरीन हैं, लेकिन ये बिजली की अधिक खपत लेते हैं। इससे बेहतर होगा कि आप सोलर इनवर्टर मशीन को खरीदें।
इससे न सिर्फ आपके बिजली के बिल में कमी आएगी बल्कि घरेलू उपकरण भी ढंग से चलेंगे।