कैंसर का संकेत देते हैं ये शारीरिक लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक
कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को मौत के मुंह में धकेल सकती है। इस बीमारी की शुरूआत में शरीर कुछ संकेत देता है जिन्हें बीमारी के लक्षण भी कहा जा सकता है। हालांकि कई लोग इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं जिस कारण इस बीमारी का सामना करना मुश्किल हो जाता है। आइए आज आपको कैंसर के जुड़े कुछ शारीरिक लक्षण बताते हैं ताकि आप उन्हें पहचानकर समय रहते बीमारी से बच सकें।
लंबे समय तक दर्द बने रहना
अगर किसी चोट या अधिक काम करने के कारण शरीर में कुछ दिनों तक दर्द हो तो यह एक सामान्य समस्या है। हालांकि अगर बिना किसी कारण के कारण शरीर के किसी हिस्से में लंबे समय तक दर्द बना हुआ है तो इसे सामान्य न समझें। यह कैंसर का शुरूआती संकेत हो सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरी टेस्ट करवाएं।
लगातार खांसी की दिक्कत होना
आमतौर पर लोग लंबे समय तक रहने वाली खांसी को टीबी का लक्षण मानते हैं, लेकिन यह कैंसर का लक्षण भी हो सकता है। खांसी के साथ-साथ बलगम और खून का आना कैंसर का लक्षण होता है। अगर किसी को यह समस्या काफी समय से है तो संभावना है कि उसे फेफड़ों का कैंसर है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। ऐसी स्थिति होने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार जांच जरूर करानी चाहिए।
तेजी से वजन घटना
बिना किसी प्रयास के तेजी से वजन घटना भी कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर बिना किसी वेट लॉस डाइट और एक्सरसाइज के ही आपका वजन तेजी से घट रहा हो तो इसकी खुशी मनाने की बजाय तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर कुछ शारीरिक टेस्ट के बाद ही आपको एकदम से घटते वजन का कारण बताएगा और आप समय रहते संबंधित बीमारी का इलाज करा सकेंगे।
मूत्राशय से जुड़ी समस्याएं
अगर किसी व्यक्ति के मूत्राशय या पैशब में लगातार बदलाव हो रहे है तो यह भी कैंसर की शुरुआत का संकेत हो सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर आपके पेशाब में खून आ रहा है तो यह मूत्राशय या गुर्दे से जुड़े कैंसर का संकेत हो सकता है। इसलिए इन बदलावों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। अगर पेशाब करते वक्त दर्द या किसी समस्या का सामना करना पड़े तो आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए।