Page Loader
बारिश के कीड़ों को घर से भगाने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे

बारिश के कीड़ों को घर से भगाने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे

लेखन अंजली
Jun 11, 2021
01:17 pm

क्या है खबर?

बारिश के मौसम में घर की लाइट्स पर अनगिनत कीड़े धावा बोल देते हैं और इस कारण कई लोगों को रात के समय मजबूरन अपने घर की बत्तियां बुझानी पड़ती हैं। वहीं कई लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए रसायन युक्त कीटनाशकों का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे उनके स्वास्थ्य पर ही नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर घर से इन कीड़ों को आसानी से दूर रख सकते हैं।

#1

लैवेंडर ऑयल का करें इस्तेमाल

बारिश के कीड़ों को घर से दूर भगाने में लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल काफी प्रभावी सिद्ध हो सकता है और इसमें इसकी तेज सुगंध काम आती है। आपको बस इतना करना है कि घर के दरवाजों से लेकर खिड़कियों आदि तक के किनारों पर लैवेंडर ऑयल से भीगी रूई को रखकर छोड़ना है। अगर आपके पास लैवेंडर ऑयल न हो तो आप इसकी जगह गुलाब के तेल या फिर नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

#2

कपूर आएगा काम

बारिश के मौसम में घर के अंदर घुसने वाले कीड़ों से छुटकारा दिलाने में कपूर भी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए कपूर की एक-दो गोलियां जलाकर घर के किसी हिस्से में रख दें। इसके अलावा आप रूई को कपूर के तेल में भिगोकर दीवार या फिर घर की लाइट्स वाली जगह के करीब रख सकते हैं। इसकी तेज महक के कारण कीड़े भाग खड़े होंगे और घर भी सुगंधित रहेगा।

#3

तुलसी का रस भी है प्रभावी

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो आपको अपने घर से बारिश के कीड़े भगाने के लिए किसी तेल या फिर महंगे कीटनाशक की जरूरत नहीं है। बारिश के कीड़ों को दूर भगाने के लिए घर की लाइट्स के आस-पास की जगहों पर तुलसी के रस में भीगी रूई को रखकर छोड़ दें। अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो आप इसकी जगह पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#4

लेमन ग्रास भी है प्रभावी

लेमन ग्रास दिखने में सामान्य घास की तरह ही होती है, लेकिन इसके इस्तेमाल से आप अपने कई कामों को आसान बना सकते हैं। लेमन ग्रास का इस्तेमाल आप घर से बारिश के कीड़ों को दूर भगाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए एक कप लेमन ग्रास और एक चम्मच सफेद सिरके को मिक्सी में पीस लें और फिर इस पेस्ट को घर के कोनों में जगह-जगह रख दें।