LOADING...
ICC रैंकिंग: ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को टेस्ट रैंकिंग में हुआ फायदा
ऋषभ पंत को टेस्ट रैंकिंग में हुआ फायदा (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ICC रैंकिंग: ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को टेस्ट रैंकिंग में हुआ फायदा

Jul 30, 2025
02:08 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को फायदा पहुंचा है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में जोरदार प्रदर्शन करने वाले पंत को बल्लेबाजी की रैंकिंग में 1 स्थान का फायदा हुआ है। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, जडेजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में 29वें पायदान पर पहुंचे हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

जोरदार रहा पंत का प्रदर्शन 

पंत ने इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर टेस्ट की अपनी इकलौती पारी में 54 रन बनाए थे। उनके अब 776 रेटिंग अंक हो गए हैं। वह फिलहाल सर्वश्रेष्ठ रेटिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस सीरीज में 4 टेस्ट की 7 पारियों में उन्होंने 68.42 की उम्दा औसत के साथ 479 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने सीरीज के पहले लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया।

जडेजा 

जडेजा ने बल्लेबाजी में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की 

जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में शतक लगाया था। उन्होंने नाबाद 107 रन बनाए और मैच को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। उनके अब 620 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्हें 5 स्थान का फायदा पहुंचा है। जडेजा अब बल्लेबाजों में 29वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वह मौजूदा सीरीज में शानदार लय में दिख रहे हैं। वह 8 पारियों में 450 से अधिक रन बना चुके हैं।

बल्लेबाज 

ये हैं शीर्ष-10 में मौजूद भारतीय बल्लेबाज 

पंत के ठीक बाद 769 अंको के साथ यशस्वी जायसवाल 8वें पायदान पर मौजूद हैं। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में 58 और 0 रन के स्कोर किए थे। उन्होंने 3 स्थान का नुकसान हुआ है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल 9वें पायदान पर मौजूद हैं। उनके अब 754 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने पिछले टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में शतक (103) लगाया था। पहले पारी में वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए थे।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा 

इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने पिछले मैनचेस्टर टेस्ट में 150 रन बनाए थे। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके अब 904 अंक हो गए हैं। बेन डकेट ने 5 स्थानों की छलांग लगाई है। वह अब 743 रेटिंग अंक के साथ फिलहाल 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बेन स्टोक्स टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में 3 पायदान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।