
महेंद्र सिंह धोनी ने एको में किया निवेश, कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर भी बनाया
क्या है खबर?
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पारिवारिक कार्यालय मिडास डील्स के माध्यम से डायरेक्ट-टू-कस्टमर (D2C) बीमा प्लेटफॉर्म एको में निवेश किया है। कंपनी ने निवेश के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया। धोनी ने कहा, "उनका तकनीक आधारित, पहले ग्राहक पर केंद्रित दृष्टिकोण दर्शाता है कि नया भारत बीमा के साथ कैसे जुड़ना चाहता है। मैं एक ऐसे ब्रांड का सपोर्ट करने के लिए उत्साहित हूं, जो विश्वास और परिवर्तन पर केंद्रित है।"
ब्रांड एंबेसडर
कंपनी ने धोनी काे दी एक और भूमिका
कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर धोनी एको के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे। एको की मुख्य प्रतिस्पर्धी कंपनी गो डिजिट ने क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को निवेशक और ब्रांड एंबेसडर बना रखा है। बता दें कि 2016 में स्थापित एको से 7 करोड़ ग्राहक जुड़े हुए हैं। यह मोटर, स्वास्थ्य और यात्रा क्षेत्रों में सालाना 20 लाख से अधिक बीमा दावों का निपटान करती है।
निवेश
इससे पहले धोनी कहां-कहां कर चुके निवेश?
धोनी अगस्त, 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही निवेश के क्षेत्र में कदम रख चुके है। उन्होंने अभी तक कई स्टार्टअप्स में पैसा लगाया है, जिनमें खाताबुक, प्री-ओन्ड कार स्टार्टअप कार्स 24, प्रोटीन फूड स्टार्टअप शाका हैरी और ड्रोन सर्विसेज स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस शामिल हैं। इसके अलावा वे कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। जानकारी के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा और मासिक आय 4-5 करोड़ रुपये है।