कार में न लगवाएं ये एक्सेसरीज, खतरे में पड़ सकती है आपकी सुरक्षा
क्या है खबर?
आजकल बाजार में कई प्रकार की कार एक्सेसरीज आती हैं। नई कार खरीदने के बाद लोग उसे हाइटेक बनाने के लिए अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज लगवाते हैं।
इनसे कार देखने में अच्छी लगती है और ड्राइविंग करने में भी आसानी होती है।
वहीं कई एक्सेसरीज आपकी सुरक्षा के लिए होती हैं। कुछ के सही न होने और ठीक से न लगने पर वे आपके लिए खतरा बन सकती हैं। यहां से ऐसी ही एक्सेसरीज के बारे में जानें।
स्टीयरिंग कवर्स
लूज फिटिंग का स्टीयरिंग कवर न लगवाएं
कार को शानदर लुक देने के लिए या बेहतर ग्रिप के लिए कई लोग उसमें स्टीयरिंग कवर लगाते हैं।
बता दें कि कार में लगे स्टीयरिंग व्हील एर्गोनॉमिकली बने होते हैं और उनकी ग्रिप पहले ही बहुत बढ़िया होती है।
अगर आप उसके ऊपर ऐसा कोई कवर लगा देते हैं, जिसकी ग्रिप या फिटिंग सही नहीं है तो दुर्घटना हो सकती है। इसलिए स्टीयरिंग कवर अच्छी ग्रिप और टाइट फिटिंग वाला ही लगवाएं।
रंगीन लैंप
पीले रंग की पन्नी लगवाने से बचें
आपने कुछ लोगों को कार की हेड और टेल लैंप पर पर पीले रंग की पन्नी या रंगीन लाइट लगाए हुए देखा होगा, लेकिन कई बार यह दुर्घटना का कारण बन जाती है।
इस पन्नी के कारण विजिबिलटी कम हो जाती है और सामने का साफ नहीं दिखाई देता है।
इसकी अपेक्षा कार में जो लैंप लगे होते हैं उसकी रोशनी ज्यादा अच्छी होती है। इसलिए पीले रंग की पन्नी हेड और टेल लैंप पर नहीं लगवानी चाहिए।
रियर ट्रे शोपीस
रियर ट्रे पर शोपीस रखना पड़ सकता है महंगा
कई लोग अपनी कार को अलग और अच्छा लुक देने के लिए रियर ट्रे पर शोपीस लगाते हैं।
ज्यादातर लोग इसमें कोई गुड़िया या सजावट का कोई अन्य सामान रख देते हैं। कुछ लोग तो अपने कुत्ते को इस पर बैठा देते हैं। ऐसा करना अच्छा तो लगता है, लेकिन सुरक्षा के लिए सही नहीं होता है।
इससे ड्राइवर का ध्यान भी भटक सकता है और पीछे का साफ-साफ दिखाई भी नहीं देता है।
रूफ-माउंटेड वीडियो प्लेयर
रूफ-माउंटेड वीडियो प्लेयर लगवाना नहीं है सही
कार को हाइटेक और शानदार बनाने के लिए कई लोग उसमें रूफ-माउंटेड वीडियो प्लेयर लगाते हैं।
यह देखने में तो बहुत अच्छा लगता है और लंबी यात्रा के द्वारा आपके मनोरंजन का काम भी आता है, लेकिन यह खरतनाक हो सकता है।
इससे ड्राइवर का ध्यान तो भटकता ही है। इसके साथ ही सही तरह से न लगने पर ड्राइवर का रियर व्यू भी ब्लॉक होता है। इस बात का ध्यान रखते हुए रूफ-माउंटेड प्लेयर न लगवाएं।
सही वायरिंग
वायरिंग खुलवाकर स्पीकर लगवाने से हो सकता है शॉर्ट सर्किट
कार खरीदने के बाद लोग उसमें बड़े-बड़े स्पीकर्स आदि लगवाते हैं। इसके लिए कार के अंदर की पूरी वायरिंग खोलनी पड़ती है और फिर एक्सेसरीज लगने के बाद फिर से वायरिंग करने पर वह सही नहीं होती है।
इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है और कार में आग लग सकती है। इसलिए एक्सेसरीज लगवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वायरिंग सही से हो।
इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप दुर्घटना से बच सकते हैं।