हीरो मोटोकॉर्प ने शुरू की 349 रुपये में बाइक और स्कूटर की होम डिलीवरी, जानें
क्या है खबर?
आजकल ऑनलाइन मार्केटिंग का दौर चल रहा है। कपड़े से लेकर खाने और अन्य ज़रूरी चीज़ों को लोग घर बैठे ख़रीद रहे हैं और होम डिलीवरी से उन्हें सामान आसानी से मिल जाता है।
अब तक तो आपने कपड़ा, खाना और राशन की होम डिलीवरी देखी होगी, लेकिन अब से बाइक और स्कूटर की भी होम डिलीवरी होगी।
जी हाँ, हीरो मोटोकॉर्प की इस सुविधा के तहत केवल 349 रुपये में बाइक और स्कूटर की होम डिलीवरी होगी।
आइए जानें।
डिलीवरी
केवल 349 रुपये में घर बैठे पाएँ हीरो की कोई भी बाइक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक डिलीवरी की दिशा में एक नया क़दम उठाया है, जिसके अंतर्गत कंपनी ग्राहकों से केवल 349 रुपये में एक्स्ट्रा लेकर उनके घर बाइक पहुँचाएगी।
हालाँकि, अभी यह सेवा केवल मुंबई, बंगलुरु और नोएडा में ही उपलब्ध है, लेकिन अगले पाँच महीने में कंपनी बाइक डिलीवरी की सेवा 25 अन्य शहरों में भी शुरू करेगी।
कंपनी 349 रुपये में हीरो की कोई भी दो पहिया वाहन घर तक पहुँचाएगी।
वेबसाइट
बुकिंग के कुछ दिन घर आ जाएगी बाइक
इससे जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए ग्राहक हीरो मोटोकॉर्प के ई-कॉमर्स पोर्टल hgpmart.com पर जा सकते हैं।
वेबसाइट का इंटरफ़ेस बहुत सामान्य है और काफ़ी हद तक अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसा ही है।
वहाँ आप प्रोडक्ट का चुनाव करेंगे, इसके बाद जो प्रोडक्ट चाहिए उसके वेरिएँट को और रंग को चुनेंगे।
अब ग्राहकों को राज्य और शहर के विकल्प पर जाकर डीलरशिप को चुनना होगा, जिससे होम डिलीवरी लेनी हो।
बुकिंग के कुछ दिन बाद बाइक आपके घर आ जाएगी।
कंपनी
पहली मोटोकॉर्प कंपनी जो ई-कॉमर्स क्षेत्र में आई
वेबसाइट पर आप एडवांस बुकिंग अमाउंट या पूरी एक्स शोरूम कीमत का भुगतान कर सकते हैं।
हीरो ने इसके लिए थर्ड पार्टी प्रदाताओं से क़रार किया है, जो वाहन के रजिस्टर होने के बाद ग्राहकों के दिए गए पते पर डिलीवरी करते हैं और वहाँ से ज़रूरी दस्तावेज़ लेते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स हेड संजय भान ने बताया, "हम पहली कंपनी हैं, जो ई-कॉमर्स क्षेत्र में आई और और इस ट्रेंड को सेवा के ज़रिए आगे बढ़ा रहे हैं।"
ऑनलाइन
घर बैठे ख़रीद सकते हैं बाइक के सभी पार्ट
आपको बता दें कि आप हीरो कंपनी की कोई भी बाइक और स्कूटर ख़रीदने के लिए hgpmart.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसके अलावा आपको वहाँ बाइक के सभी पार्ट भी आसानी से मिल जाएँगे।
वेबसाइट पर आपको पहले बाइक का मॉडल चुनना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपको बाइक के सभी पार्ट की लिस्ट मिल जाएगी।
अब आप अपनी आवश्यकता के अनुसार बाइक के सभी पार्ट घर बैठे ही ख़रीद सकते हैं।