गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये ट्रेंडिंग पैंट्स और पाजमा, चिपचिपी गर्मी में आपको रखेंगे कूल-कूल
गर्मी के मौसम का आगाज हो चुका है। ऐसे में सबका मन कुछ ऐसा पहनने का करता है जो इस मौसम में बॉडी को कूल रखे और ट्रेंडिंग भी हो। ऐसे में अपर आउटफिट के साथ-साथ लोअर आउफिट का चुनाव करते समय ध्यान देना जरूरी है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडिंग पैंट्स और पाजमा के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इस मौसम में भी कूलिंग महसूस करवाने में मदद करेंगे। आइए जानें।
फ्लेयर्ड पजामा
यह लोअर आउटफिट आपको स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल लुक भी देगा। अगर आपको जींस पहनने का शौक है तो आप फ्लेयर्ड डेनिम का चुनाव कर सकती हैं। इससे ना केवल आपको जींस लुक मिलेगा बल्कि गर्मी से भी राहत मिलेगी। फ्लेयर्ड लोअर आउटफिट हर टाइप की बॉडी पर सूट करता है। इसकी खास बात तो यह है कि इसे आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के लुक के तौर पर पहन सकती हैं।
ट्रेक पैंट्स
इन दिनों ट्रेक पैंट्स बेहद ट्रेंड में हैं, इसी वजह से बॉलीवुड अभिनेत्रियां अक्सर ट्रैक पैंट्स में नजर आती हैं। ट्रैक पैंट्स बहुत ही आरामदायक और स्टाइलिश होती है, इसलिए आप गर्मियों के लिए ट्रैक पैंट्स का चुनाव बिना किसी सोच-विचार के आसानी से कर सकती हैं। आरामदायक और चीक होने के कारण यह लोअर आउटफिट कैजुअल डेट या आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है तो आज से ही इसे अपनी वार्डरोब का हिस्सा बना लीजिए।
प्लाजो
प्लाजो एक ऐसा कंफर्टेबल और वर्सटाइल लोअर आउटफिट है, जिसको आप कई तरह के अपर आउटफिट के साथ टिमअप करके पहन सकती हैं। प्लाजो को हर मौके पर यानी पार्टी आउटफिट, फॉर्मल या कैजुअल आउटफिट के तौर पर पहना जा सकता है। वैसे भी गर्मियों में तो प्लाजो महिलाओं की पहली पसंद है। आजकल बाजार में भी प्लाजो के कई रंग और डिजाइन उपलब्ध हैं, जिनको आप अपनी पसंद के अनुसार अपनी वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं।
कॉटन पजामा
कॉटन एक ऐसा फेब्रिक है, जिसको गर्मियों के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। इस वजह से इससे बने पजामे और पैंट्स गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट लोअर आउटफिट है। साथ ही कॉटन आउटफिट पहनने से किसी भी तरह के दाने और स्किन समस्या नहीं होती हैं। गर्मियों में सिंपल कॉटन पजामा सबसे बेस्ट माना जाता है और वह आपको बहुत ही सस्ती कीमत पर बाजार या ऑनलाइन क्लोथ साइट से मिल सकता है।
जंपसूट
इन दिनों महिलाओं के बीच जंपसूट काफी ट्रेंड में हैं। हालांकि यह सिर्फ लोअर आउटफिट नहीं बल्कि वन पीस सेट है। ऑफिस गर्ल्स हो या फिर कॉलेज गर्मियों में तो हर किसी की पहली पसंद जंपसूट ही है। वहीं, लॉकडाउन के दौरान घर पर जंपसूट आपके के लिए बेहतर विकल्प होगा। जंपसूट में आप न केवल स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि इससे आपको गर्मी से भी राहत मिलेगी। शायद ज्यादातर लड़कियों की वार्डरोब का तो यह पहले से ही हिस्सा होगा।