कोमल त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये तरीके, जल्द दिखेगा असर
केमिकल्स युक्त उत्पादों का इस्तेमाल और सूरज की हानिकारक UV किरणों के संपर्क में आने जैसे कई कारणों से त्वचा रूखी लगने लगती है। वैसे आजकल मार्केट में त्वचा को कोमल करने का दावा करने वाली कई तरह की क्रीम और लोशन आदि उपलब्ध हैं। हालांकि, इनका असर लंबे समय तक नहीं रहता है और इसलिए आज हम कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप लंबे समय तक अपनी त्वचा की कोमलता को बरकरार रख सकते हैं।
एक्सफोलिएट जरूर करें
गंदगी, डेड स्किन सेल्स और अन्य अशुद्धियां त्वचा की कोमलता को कम करने का मुख्य कारण माने जाते हैं। इसलिए इनसे राहत पाना बहुत जरूरी है। इसके लिए त्वचा को एक्सफोलिएट करना बेहतर हो सकता है। हालांकि, आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि ओवर एक्सफोलिएशन आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है और उसे अधिक सेंसेटिव बना सकता है। बेहतर होगा कि हफ्ते में दो बार ही त्वचा को एक्सफोलिएट करें।
विटामिन-C युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
अपनी त्वचा को कोमल बनाने के लिए आप अगर विटामिन-C युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं तो यह आपके लिए लाभदायक होगा। विटामिन-C युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर विटामिन-C कैप्सूल और फेस पैक आदि की मदद से त्वचा के कोमलपन को बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि विटामिन-C त्वचा को हील करता है और त्वचा को रिपेयर करके कोमल बनाता है।
मॉइश्चराइजर लगाना बिल्कुल न भूलें
कोमल त्वचा इस बात का संकेत देती है कि इसे वास्तव में किस चीज की जरूरत है। उदाहरण के लिए अगर आपको त्वचा छूने में सामान्य से अधिक तैलीय महसूस होता है तो यह बताता है कि आपको अपने स्किन केयर रूटीन में मॉइश्चराइजर को शामिल करने की आवश्यकता है। दरअसल, जब आप मॉइश्चराइजर लगाते हैं तो इससे त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा की कोमलता बरकरार रहती है।
फेशियल ऑयल्स आएंगे काम
फेशियल ऑयल्स यानि चेहरे पर लगाए जाने वाले तेल की मदद से भी त्वचा को कोमल बनाया जा सकता है। दरअसल, यह त्वचा के नेचुरल ऑयल को संतुलित करने में मदद करते हैं। यह आपकी त्वचा को अतिरिक्त तेलों के उत्पादन से रोकता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखता है। इसी के साथ ही अगर फेशियल ऑयल्स को स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जाए तो इससे त्वचा संबंधी समस्याएं होने की संभावना भी कम होती है।