बर्फ से जुड़े इन ब्यूटी हैक्स को रूटीन में शामिल करना हो सकता है फायदेमंद
लगभग हर महिला को किसी न किसी कारणवश ब्यूटी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है और इन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए महिलाएं अक्सर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि इनके प्रयोग के बाद भी अक्सर समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं। ऐसी ब्यूटी प्रॉब्लम्स से राहत प्रदान करने में एक-दो बर्फ के टुकड़े आपकी काफी मदद कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
प्लकर से आइब्रो बनाना होगा आसान
प्लकर से आइब्रो बनाते समय काफी दर्द होता है, लेकिन अगर आप प्लकर का इस्तेमाल करने से पहले बर्फ का इस्तेमाल करते हैं तो आइब्रो बनाना आसान हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले अपनी आइब्रो के आस-पास कुछ मिनट के लिए बर्फ के टुकड़े रगड़ें और फिर प्लकर की मदद से बाल निकालें। ध्यान रखें कि बाल एक झटके में ही निकालें, इससे आपको काफी कम दर्द होगा।
कील-मुंहासों का करें सफाया
कील-मुंहासे बिन बुलाए मेहमान की तरह कभी भी चेहरे पर आ सकते हैंं और ये चेहरे की रोनक बिगाड़ने के लिए पर्याप्त हैं। हालांकि बर्फ का एक छोटा सा टुकड़ा आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है। दरअसल, अगर आप अपने चेहरे पर रोजाना बर्फ के टुकड़े से मसाज करेंगे तो यह आपके चेहरे पर तेल के उत्पादन को कम करेगा जिससे कील-मुंहासों की समस्या से निजात मिलेगी।
आंखों की सूजन करें कम
अगर आप देर रात तक जागते हैं या फिर अन्य किसी कारण से आपकी आंखों के नीचे सूजन हो गई है तो इस समस्या से राहत दिलाने में बर्फ के टुकड़े आपकी काफी मदद कर सकते हैं। इसके लिए बर्फ के टुकड़े को अपनी आंखों पर हल्के हाथों से रगड़े। इससे आपकी आंखों की सूजन तो दूर होगी ही, यह आपकी आंख को भी आराम देगा। यहीं नहीं, इससे त्वचा में कसाव भी आएगा।
बरकरार रखें चेहरे की चमक
आजकल लोग चेहरे को चमकता-दमकता बनाए रखने के लिए तरह-तरह की क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि इनका असर कुछ समय तक ही रहता है। इस स्थिति में बर्फ का टुकड़ा बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। लाभ पाने के लिए बर्फ के टुकड़ों से चेहरे पर कुछ मिनट तक मसाज करें। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है जिससे चेहरा खिला-खिला और चमकदार नजर आता है।