इन ट्रिक्स की मदद से फूलों को लंंबे समय तक बनाएं रखें तरोताजा
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि प्राकृतिक फूलों की मदद से घर बेहद खूबसूरत लगता है लेकिन यह जल्द ही मुरझा जाते हैं इसलिए इन्हें हर दूसरे दिन बदलना पड़ता है। इस कारण कई लोग प्राकृतिक फूलों की जगह आर्टिफिशियल फूलों को देते जा रहे हैं। लेकिन अगर आप प्राकृतिक फूलों की देखभाल सही तरह से करेंगे तो फूलों को लंबे समय तक ताजा रखा जा सकता है। चलिए बताते हैं इसी से संबंधित कुछ ट्रिक्स।
सोडा का इस तरह से करें उपयोग
सोडा आपके फूलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने में मदद कर सकता है। बस आप एक चौथाई कप सोडे को पानी में मिलाकर फूलदान में डाल दें। दरअसल सोडे में मौजूद शुगर फूलों को नए जैसे खिले-खिले रखने में मदद करती है। अगर आपके पास कांच का फूलदान है और आप चाहते हैं कि उसमें से नजर आने वाला पानी साफ ही नजर आए तो ऐसे में आप क्लब सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेयर स्प्रे से हेयरस्टाइल ही नहीं फूलों को भी खराब होने से बचाएं
सुनने में भले ही आपको शायद अजीब लगे लेकिन हेयर स्प्रे भी आपके फूलों को लंबे समय तक तरोताजा बनाने में आपकी मदद कर सकता है। दरअसल जिस तरह हेयर स्प्रे आपके हेयरस्टाइल को लंबे समय तक खराब होने से बचाता है, ठीक उसी तरह यह फूलों पर भी काम करता है। बस आप गुलदस्ते से थोड़ी दूर खड़े हो जाएं और पत्तियों समेत फूलों की पंखुड़ियों के नीचे हल्का सा हेयर स्प्रे करें।
सेब का सिरका आएगा आपके बेहद काम
अगर आप कटे हुए फूलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रखना चाहते हैं तो इसमें सेब का सिरका आपके काफी काम आ सकता है। बस इसके लिए आप फूलदान में दो बड़े चम्मच सेब के सिरके समेत दो बड़े चम्मच चीनी को फूलदान के पानी में मिला दें। फिर इसमें अपने पसंदीदा फूल रख दें। यह आपके फूलों की शेल्फ लाइफ बढ़ाएगा। हालांकि हर थोड़े दिन में वास को साफ करना और पानी को बदलना न भूलें।
तांबे के सिक्को का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास तांबे के सिक्के हैं तो उसकी मदद से भी फूलों को लंबे समय तक ताजा रखा जा सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप तांबे के सिक्के और चीनी के क्यूब को एक साथ फूलदान के पानी में मिला दें। दरअसल तांबा एक एसिडिफायर की तरह काम करता है और बैक्टीरिया के विकास को रोकता है जिससे फूल जल्दी खराब नहीं होते और लंबे समय तक चलते हैं।