
हेडफोन और ईयरफोन का लगातार इस्तेमाल करना है नुकसानदायक, हो सकती हैं ये समस्याएं
क्या है खबर?
अगर आपको हेडफोन या ईयरफोन लगाकर काफी देर तक गाने सुनने की आदत है तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह आदत आपके लिए बहुत खतरनाक हो सकती है।
यह न सिर्फ आपके कानों को नुकसान पहुंचा सकती है बल्कि आपके दिमाग और शरीर को भी कई तरह से प्रभावित कर सकती है।
आइए आज हम आपको बताते हैं कि हेडफोन और ईयरफोन के लगातार इस्तेमाल से कौन सी समस्याएं हो सकती हैं।
#1
कान का सुन्न होना या कम सुनाई देना
हेडफोन और ईयरफोन का लगातार इस्तेमाल करने से कान सुन्न पड़ जाते हैं या फिर उनसे सुनाई देना काफी कम हो जाता है।
खासकर अगर आप हेडफोन और ईयरफोन का इस्तेमाल करते समय गाने की आवाज काफी तेज रखते हैं तो इससे कानों की सुनने की क्षमता स्थाई रूप से कम होने लगती है।
इसलिए अगर आप हेडफोन और ईयरफोन का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो आज से ही इनसे थोड़ी दूरी बनाना शुरू कर दें।
#2
कान में दर्द होना
लगातार कानों पर हेडफोन या ईयरफोन लगाए रखने से इन्हें दर्द का भी सामना करना पड़ सकता है।
कानों में दर्द का कारण कान में ईयरफोन या हेडफोन की खराब फिटिंग हो सकती है और यह दर्द आंतरिक कान तक बढ़ सकता है।
बता दें कि इस तरह का कान का दर्द तब होता है जब कोई अधिक आवाज वाले स्पीकर के साथ हेडफोन या ईयरफोन का इस्तेमाल करता है।
#3
दिमाग पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव
हेडफोन या ईयरफोन का लगातार इस्तेमाल कान के साथ-साथ दिमाग के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है।
दरअसल, हेडफोन और ईयरफोन से विद्युत चुंबकीय तरंगें उत्पन्न होती हैं जो दिमाग के लिए समस्याएं पैदा कर सकती हैं।
यही नहीं, कान के आंतरिक भाग का मस्तिष्क के साथ गहरा संबंध होता है, इसलिए कान से जुड़ा कोई भी नुकसान दिमाग को प्रभावित करने का कारण बन सकता है।
#4
बाहरी खतरों का रहता है डर
हेडफोन या ईयरफोन का अधिक इस्तेमाल आपके जीवन को गंभीर मुसीबत में भी डाल सकता है।
उदाहरण के लिए, संगीत सुनते हुए सड़क पर चलना, आपको दुनिया के बाकी हिस्सों से अलग कर देता है और आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
यही वजह है कि हाल के दिनों में बाहरी वातावरण से अनजान होकर संगीत सुनने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।