
इंग्लैंड बनाम भारत: टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में बने 3,365 रन, बना यह रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी 2 ही मुकाबले में खेले गए हैं, लेकिन इनमें रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है। दोनों टीम 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है। पहले 2 मैचों में ही दोनों टीमों ने कुल 3,365 रन बना दिए हैं। इसके साथ ही यह किसी द्विपक्षीय सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में बने सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड बन गया है।
रिकॉर्ड
टूटा 100 साल पुराना रिकॉर्ड?
इंग्लैंड और भारत के बीच शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में बने 3,365 रन के साथ ही किसी द्विपक्षीय सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में बने सबसे अधिक रन का 100 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। इससे पहले 1924-25 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में 3,230 रन बने थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले मैचों में और भी कई रिकॉर्ड धराशाही हो सकते हैं।
परिणाम
कैसे रहे हैं पहले 2 टेस्ट मैच?
हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की पहली पारी के 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए।इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 373 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 587 और इंग्लैंड ने 407 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित कर दी। मेजबान टीम दूसरी पारी में 271 रन ही बना पाई और 336 रन से हार गई।