कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदते समय बरतें ये सावधानियां, वरना पड़ सकता है त्वचा पर बुरा असर
आजकल हर महिला प्रेज़ेंटेबल दिखना चाहती है, ऐसे में उनकी सबसे ज्यादा मदद कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स ही करते हैं। इसलिए ये सौंदर्य उत्पाद हर महिला के जीवन का अहम हिस्सा हैं। लेकिन कई बार आप जल्दबाजी में गलत कॉस्मेटिक्स का चुनाव कर बैठती हैं, जिसका सीधा असर आपकी पर्सनालिटी पर पड़ता है। इसलिए, जब भी आप कॉस्मेटिक्स खरीदने जाएँ, तो कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान अवश्य रखें। तो आइए जानते हैं कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से जुड़ी कुछ खास बातें।
अपनी त्वचा का प्रकार जानें
हर किसी की स्किन अलग-अलग प्रकार की होती है। ठीक इसी तरह अलग-अलग त्वचा की जरूरतें भी अलग होती हैं। आमतौर पर नॉर्मल, ड्राई, ऑयली और मिली-जुली इस तरह की स्किन होती है। इसलिए कॉस्मेटिक्स खरीदते समय सबसे पहले अपने स्किन टाइप का ध्यान जरुर करें, क्योंकि इससे आपकी खरीदारी आसान हो जाएगी। जैसे अगर आप ऑयली स्किन टाइप के लिए फाउंडेशन खरीदने जा रही हैं तो आप ऐसा फाउंडेशन खरीदें, जो आपकी त्वचा पर बहुत ज्यादा भारी न हो।
स्किन टोन की जानकारी जरुरी
स्किन टाइप की तरह ही स्किन टोन के बारें में भी जानकारी होना जरूरी है, क्योंकि तीन प्रकार के स्किन टोन होते हैं, जिसमें कूल, वॉर्म और न्यूट्रल आदि स्किन टोन्स शामिल हैं। इसके अलावा स्किन टोन जानने के लिए अपनी कलाई की नसों पर ध्यान दें। अगर आपकी नसें ब्लू हों तो आपका स्किन टोन कूल है। वहीं, अगर ग्रीन हों तो स्किन टोन वॉर्म है और ब्लू या ग्रीन दोनों न हो तो आपकी स्किन टोन न्यूट्रल है।
प्रोडक्ट्स में शामिल सामग्रियों की जांच
जिस तरह आप खाने-पीने की चीजें खरीदने से पहले उसमें शामिल सामग्री का ध्यान रखती हैं, उसी तरह मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले भी उसमें शामिल सामग्री पर ध्यान रखनें की आदत डालें, क्योंकि हो सकता है उसमें कोई ऐसी चीज हो, जो आपकी त्वचा को सूट न करती हो या आपको किसी सामग्री से एलर्जी हो। अगर आप प्रोडक्ट्स में शामिल सूची को पढ़ने की आदत डालती हैं तो आप इस तरह की समस्या से बच सकती हैं।
ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त भी रहें सतर्क
आजकल कई महिलाएं ऑनलाइन खरीदारी करना पसंद करती हैं, क्योंकि ऑनलाइन खरीदारी के दौरान महिलाओं को एक प्रोडक्ट की ढेर सारी वरायटीज़ मिल जाती है। लेकिन अगर आप कॉस्मेटिक्स की ऑनलाइन खरीदारी करती हैं तो आपके पास प्रोडक्ट्स को ट्राय करने का विकल्प नहीं होगा, ऐसे में प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले उसका रिव्यू जरुर पढ़ें। आजकल कई लोग प्रोडक्ट्स से संबंधी अपने पर्सनल अनुभव को शेयर करते हैं, ऐसे में प्रोडक्ट खरीदने से पहले कमेंट्स पर ध्यान अवश्य दें।
टेस्टर्स की अवश्य मदद लें
अगर आप मार्केट से खरीदारी करती हैं तो कॉस्मेटिक शॉप पर आसानी से आपको टेस्टर्स मिल जाएंगे, क्योंकि इससे आप यह अनुमान लगा लेंगी कि प्रोडक्ट सही हैं या नहीं। इसके अलावा जो प्रोडक्ट आप खरीद रही हैं वह आप पर जचेगा या नहीं।