बालकनी में बार-बार कबूतर आते हैं तो अपनाएं ये तरीके, फिर नहीं करेंगे परेशान
क्या है खबर?
घर की बालकनी में कबूतरों का बार-बार आकर बैठना एक आम बात है, लेकिन इस वजह से कई बार बालकनी काफी गंदी हो जाती हैं और इसकी सफाई करने में काफी समय बर्बाद हो जाता है।
इन कबूतरों को भगाने की कितनी भी कोशिश कर ली जाएं, फिर भी उनका जमावड़ा लगा रहता है।
अगर आप भी इस चीज से परेशान हैं तो ये तरीके अपनाकर आप कबूतरों को अपनी बालकनी में बैठने से रोक सकते हैं।
#1
सिरके का करें इस्तेमाल
अगर आप बालकनी में बार-बार आकर बैठने वाले कबूतरों से परेशान हैं तो उन्हें भगाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसकी महक कबूतरों को पसंद नहीं होती है।
इसके लिए एक बर्तन में एक-दो बड़ी चम्मच सिरका और एक बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक घोल तैयार कर लें और फिर इसे किसी स्प्रे बोतल में भर लें।
अब इस घोल का अपनी बालकनी में कम से कम तीन-चार दिन तक अच्छे से छिड़काव करें।
#2
शहद से मिलेगी मदद
अगर आप अपनी बालकनी में कबूतरों की दस्तक नहीं चाहते हैं तो उन्हें भगाने में शहद भी आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है।
इसके लिए शहद को अपनी बालकनी में जगह-जगह फैला दें। ऐसा करने से बालकनी में कबूतर नहीं बैठेंगे क्योंकि वे चिपचिपी जगह पर बैठना पसंद नहीं करते हैं।
आप चाहें तो शहद के अलावा किसी अन्य चिपचिपे पदार्थ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
#3
दालचीनी भी आएगी काम
बालकनी के अलावा घर के बाहरी हिस्से में लगे AC या AC आउटर के ऊपर भी कबूतर बैठेते हैं और इन्हें गंदा कर देते हैं। इन कबूतरों को भगाने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए एक स्प्रे बोतल में आधा पानी और आधी वाइन भर लें और फिर इसमें एक बड़ी चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं। अब इस मिश्रण का छिड़काव उन जगहों पर कर दें जहां कबूतर आकर बैठते हैं।
#4
काली मिर्च और लाल मिर्च भी हैं कारगर
आमतौर पर तरह-तरह के व्यंजनों में इस्तेमाल की जाने वाली काली मिर्च और लाल मिर्च की मदद से भी आप अपनी बालकनी और छत से कबूतरों को हमेशा के लिए भगा सकते हैं।
इसके लिए काली मिर्च के पाउडर को पानी में मिलाकर कुछ दिन तक इसका छिड़काव उन जगहों पर करें, जहां कबूतर बैठते हैं। इसी तरह से आप लाल मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर उसका छिड़काव कर सकते हैं।