LOADING...
'बिग बॉस' के 19वें सीजन का हुआ आधिकारिक ऐलान, पहला प्रोमो जारी 
'बिग बॉस 19' की आधिकारिक घोषणा हुई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

'बिग बॉस' के 19वें सीजन का हुआ आधिकारिक ऐलान, पहला प्रोमो जारी 

Jul 25, 2025
06:29 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का आधिकारिक ऐलान हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन की मेजबानी भी अभिनेता सलमान खान को ही सौंपी गई है। 'बिग बॉस 19' का पहला प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसमें बिग बॉस की आंख को इस बार रंग बिरंगा दिखाया गया है। शो के इस लोगो को अब इसकी थीम से जोड़कर देखा जा रहा है।

प्रोमो

कई बदलावों के साथ लौट रहा शो

कलर्स टीवी ने 'बिग बॉस 19' का पहला प्रोमो साझा किया करते हुए लिखा, 'ना चलेगी कोई चाल या नीति, क्योंकि इस बार बिग बॉस में रच जाएगी अनोखी राजनीति।' यह शो कब से शुरू हो रहा है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन इस बार कई बड़े बदलावों के साथ लौट रहा है। चर्चा है कि इस बार शो में UAE की हिजाबी डॉल हबूबू की भी एंट्री होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो