बार-बार ढीली हो जाती है कुकर की रबड़? इन टिप्स की मदद से करें ठीक
कुकर का लगातार इस्तेमाल करते रहने से इसकी रबड़ ढीली होने लगती है जो एक बड़ी समस्या है। इसके कारण कुकर में प्रेशर नहीं बनता है और खाना बनाने में परेशानी आती है। इसके साथ ही कुकर के लीक होने का डर भी सताता है जो किसी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कुकर की ढीली रबड़ को आसानी से ठीक कर सकते हैं।
ठंडे पानी का करें इस्तेमाल
अगर आपको कभी ऐसा लगता है कि कुकर की रबड़ ढीली हो गई है तो इसे ढक्कन से उतारकर तुरंत ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से रबर थोड़ी टाइट हो जाएगी और कुकर में आसानी से प्रेशर बन जाएगा। इससे कुकर में खाना बनाने में कोई दिक्कत भी नहीं आएगी। हालांकि अगर रबड़ में आपको दरार या फिर छेद दिखें तो इसका इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
कुछ मिनट के लिए फ्रिजर में रखें
सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन इस तरीके की मदद से आप कुकर की रबड़ को कुछ ही मिनट में टाइट कर सकते हैं। दरअसल, कभी-कभी कुकर की रबड़ इतनी ढीली हो जाती है कि ये ढक्कन पर चढ़ती नहीं है और ढक्कन से उतरने लगती है। ऐसे में इसे फेंकने की बजाय फ्रिजर में 10 मिनट के लिए रख दें और फिर इसे कुकर के ढक्कन पर लगाएं। इससे आपको नई रबड़ खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आटा या टेप लगाएं
अगर आपके पास कुकर की रबड़ को फ्रिजर में रखने का समय नहीं है तो आप इसकी जगह का आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आटे की लोई लेकर उसे ढक्कन के चारों ओर लगा दें और फिर कुकर पर ढक्कन लगा दें। हालांकि अगर आपको यह लगता है कि आटे से कुकर का ढक्कन खराब हो सकता है तो कुकर की ढीली रबड़ को टाइट करने के लिए इसके दोनों साइड पर थोड़ी-थोड़ी टेप लगाएं।
कुकर की रबड़ से जुड़ी खास बातें
कुकर में खाना बनाते समय कुकर के ढक्कन को हमेशा सीधा रखें क्योंकि ऐसा न करने से इसकी रबड़ पर प्रेशर पड़ने लगता है। इससे रबड़ के जल्दी खराब होने का खतरा रहता है। वहीं हर इस्तेमाल के बाद कुकर की रबड़ को साफ करें। इसे हमेशा साबुन और पानी से धोएं और इसे धोकर हवा में सुखाएं। ध्यान रखें कि रबड़ को धोने के लिए इसे ढक्कन से उतारना जरूरी है।