कपड़ों से चाय-कॉफी और स्याही जैसे दाग हटाने के आसान घरेलू तरीके
जब कभी भी कपड़ों पर चाय-कॉफी, पेंट या आइसक्रीम आदि के दाग लग जाते हैं तो उन्हें हटाने के लिए लोग न जाने कितने तरह के डिटर्जेंट पाउडर और कैमिकल्स का इस्तेमाल कर लेते हैं, फिर उनको बेहतर परिणाम भी नहीं मिलता। वहीं इस कारण से कई बार कपड़े पहनने लायक भी नहीं रहते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कपड़ों से जिद्दी दाग आसानी से हटा सकते हैं।
चाय-कॉफी के दाग हटाने का तरीका
जब कभी भी कपड़ों पर चाय-कॉफी गिर जाती हैं तो इनके दाग कपड़ों को झट से पकड़ लेते हैं। ऐसे में इन दागों को हटाने के लिए फटाक से कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोएं। फिर उस पर डिटर्जेंट पाउडर लगा कर कम से कम 5-10 मिनट के लिए रख दें और उनको हल्के हाथ से रगड़ें। इसके बाद कपड़े को साफ पानी से धो लें। यकीनन इससे जल्द ही दाग हट जाएगें।
नेल पॉलिश का दाग ऐसे हटाएं
अगर आपके कपड़ों पर नेल पॉलिश का दाग लग जाता है तो आप उसे अल्कोहल की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको रुई को अल्कोहल में डूबोकर कपड़े की दाग वाली जगह पर लगाकर रगड़े। इससे नेल पॉलिश का दाग हल्का पड़ने लगेगा। इतना ही नहीं अगर नेल पॉलिश का दाग सफेद कपड़े पर लगा है तो आपको उसे हाइड्रोजन पैराऑक्साइड से ब्लीच कर लें। इससे कपड़े का दाग पूरी तरह से निकल जाएगा।
इस तरह से हटाएं स्याही का दाग
जब भी आपके कपड़ों पर पेन की स्याही लग जाएं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसके दाग डिटॉल की मदद से आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए डिटॉल को रुई की मदद से दाग पर रगड़ें और फिर धो दें। इससे स्याही का दाग कपड़ों से हट सकता है। स्याही का दाग सफेद सूती कपड़े से हटाने के लिए आधे टमाटर पर नमक लगाकर दाग पर रगड़े और सामान्य तरीके से कपड़े को धोएं।
चॉकलेट और आइसक्रीम के दाग हटाने का तरीका
चॉकलेट से भी कपड़ो पर जिद्दी दाग लग सकते हैं इसलिए इसके ताजे दाग पर झट से थोड़ा टैलकम पाउडर लगाकर सूखा लें। इसके बाद गर्म पानी से कपड़े को धो दें। वहीं आइसक्रीम के दागों को हटाने के लिए अमोनिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके घोल को दाग वाली जगह पर डालें। इसके बाद उसे हल्के हाथों से रगड़कर सामान्य तरीके से कपड़े को धो दें। यकीनन इससे जल्द दाग छूट जाएंगे।