Page Loader
टॉयलेट के ब्रश को साफ और सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं यह तरीका
टॉयलेट ब्रश साफ करने का तरीका

टॉयलेट के ब्रश को साफ और सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं यह तरीका

लेखन अंजली
Sep 09, 2021
11:31 pm

क्या है खबर?

जितना जरूरी टॉयलेट सीट को साफ करना है, उतना ही जरूरी इसे साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ब्रश को साफ रखना है। जाहिर सी बात है कि अगर आप टॉयलेट सीट साफ करने के लिए गंदे ब्रश का इस्तेमाल करते हैं तो इससे टॉयलेट साफ नहीं होगा और उस पर कीटाणुओं के पनपने का खतरा कई गुना बढ़ जाएगा। आइए जानते हैं कि टॉयलेट ब्रश को कैसे साफ और सैनिटाइल किया जा सकता है।

तरीका

टॉयलेट ब्रश के निचले हिस्से को इस तरह करें साफ

टॉयलेट के निचले हिस्से को साफ करने के लिए पहले एक छोटी बाल्टी या फिर टब को पानी से भरें। इसके बाद इसमें दो बड़ी चम्मच सफेद सिरका और एक बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस मिश्रण में लगभग एक घंटे के लिए टॉयलेट ब्रश को भिगोकर छोड़ दें। अंत में ब्रश को साफ पानी से धोकर ब्रश को सुखाने के लिए कहीं टांग दें। ऐसा करने से टॉयलेट ब्रश में फंसी सारी गंदगी अपने आप ही निकल जाएगी।

ब्रश हैंडल

टॉयलेट ब्रश के हैंडल को साफ करने का तरीका

टॉयलेट ब्रश के हैंडल की सफाई के लिए पहले एक कप पानी में एक बड़ी चम्मच ब्लीचिंग पाउडर और दो बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस मिश्रण को टॉयलेट ब्रश के हैंडल पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप गर्म पानी से हैंडल को साफ करें। ऐसा करने से हैंडल अच्छे से साफ हो जाएगा। हालांकि, ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म न हो क्योंकि इससे आपका हाथ जल सकता है।

सैनिटाइज

टॉयलेट ब्रश को ऐसे करें सैनिटाइज

जब आप टॉयलेट ब्रश को अच्छी तरह से साफ कर लें तो इसके बाद ब्रश को सैनिटाइज यानि कीटाणुमुक्त भी जरूर करें। इसके लिए एक बाल्टी को हल्के गर्म पानी से भरें, फिर उसमें आधा कप डिटॉल या फिर कोई अन्य डिसइंफेक्टेड सॉल्यूशन मिलाएं। अब 15 से 20 मिनट तक के लिए टॉयलेट ब्रश को इस पानी में भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद आप टॉयलेट ब्रश को सुखाने के लिए कहीं टांग दें।

महत्वपूर्ण टिप्स

इन बातों पर भी दें खास ध्यान

बाथरूम में कभी भी गीला टॉयलेट ब्रश न रखें क्योंकि उसमें कीटाणु पनपने लगेंगे, जो बाथरूम को शरीर के लिए खतरा बना सकते हैं। गंदे टॉयलेट ब्रश से टॉयलेट सीट को कभी साफ न करें। ऐसा करने पर बेशक टॉयलेट सीट पर लगे दाग-धब्बे छूट जाएं लेकिन गंदा टॉयलेट ब्रश सीट के कीटाणु नष्ट नहीं कर पाता है। इसके अलावा, टॉयलेट ब्रश को हर तीन महीने बाद जरूर बदल दें।