डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहतरीन हैं भारत के ये हिल स्टेशन
अगर आपने हसीन वादियों और सुहाने मौसम के बीच अपनी शादी करने का सपना देखा हुआ है तो इसके लिए आप भारत के हिल स्टेशन को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुन सकते हैं। खासकर, अगर आप गर्मियों के दौरान शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो इसके लिए भारत के हिल स्टेशन बेहतरीन हैं। आइए आज हम आपको भारत के कुछ खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं, जहां आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।
मसूरी
उत्तराखंड में स्थित मसूरी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है, जिसे "क्वीन ऑफ द हिल्स" के नाम से भी जाना जाता है। यहां की राजसी पेड़ों से ढकी पहाड़ियां और शानदार दून घाटी किसी जन्नत से कम नहीं लगती है। आप यहां विंटेज हवेलियों या रिसॉर्ट्स में अपनी शादी का आयोजन कर सकते हैं। यहां अपने विवाह समारोह का आयोजन करने का सही समय अप्रैल की शुरुआत से जुलाई के मध्य तक है।
शिमला
हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला भी देश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है, जो छोटी और निजी शादी के लिए एकदम सही जगह है। यहां प्रकृति नजारों के अलावा आधुनिक सुविधाओं और खूबसूरत वास्तुकला से सुसज्जित विभिन्न होटल और रिसॉर्ट हैं जो आपकी शादी के अनुभव को अद्भुत बना सकते हैं। वहीं, शादी के बाद आपके मेहमान शिमला के शानदार जगहों की यात्रा भी कर सकते हैं।
कश्मीर
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कश्मीर भी सबसे खूबसूरत जगह है, जो ऊंचे पहाड़ों समेत बर्फ से ढके फूलों, राजसी ग्लेशियरों और शांत झीलों से घिरी हुई है। अगर आप कश्मीर को अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुनते हैं तो यहां गुलमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर आदि शहरों में विभिन्न रिसॉर्ट और होटल हैं, जहां आप अपने विवाह समारोह की मेजबानी कर सकते हैं। यहां शादी करने के लिए सबसे अच्छा समय मई-जून और सितंबर-अक्टूबर के बीच है।
ऊटी
तमिलनाडु में घूमने-फिरने की कई रोमांटिक और खूबसूरत जगहें हैं। इन्ही में से एक है खूबसूरत और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ ऊटी, जहां आपके लिए शादी करना ऐसा अनुभव हो सकता है कि आप किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। ऊटी बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां के प्रकृति नजारें आपकी शादी के वातावरण को बहुत ही शानदार बना देंगे और आपकी शादी की फोटोज किसी फिल्म के दृश्य की तरह लगेगीं।