शिमला के पास हैं ये ऑफबीट पर्यटन स्थल, जहां उठा सकते हैं खूबसूरत नजारों का लुत्फ
हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां का सुहावना मौसम और प्रकृति नजारें आपका मनमोह लेगें। हालांकि, अगर आप शिमला में कई बार घूम चुके हैं तो आप इसके पास स्थित ऑफबीट पर्यटन स्थलों की ओर भी रूख कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप शिमला के पास मौजूद किन-किन ऑफबीट पर्यटन स्थलों पर जा सकते हैं, जहां आप प्रकृति के खूबसूरत नजरों के साथ अपनी छुट्टियों को मजेदार बना सकते हैं।
नालदेहरा
शिमला से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नालदेहरा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप अपनी छुट्टियों के दिन अपने परिवार के साथ मजे से बिता सकते हैं। देवदार के घने पेड़ और और ठंडी हवा इस जगह के वातावरण को बेहद आकर्षक बनाती है। वहीं, अगर आप सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य देखना चाहते हैं तो इसके लिए भी नालदेहरा का चयन करना बेहतरीन है। साफ शब्दों में कहें तो यह जगह आपकी छुट्टियों के लिए बेहतरीन है।
नारकंडा
शिमला से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नारकंडा समुद्र तल से 2,706 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह जगह चेरी और सेब के बागों, बारहमासी हरियाली और एक अद्भुत माहौल के लिए जाना जाता है। वहीं, यह जगह सर्दियों के दौरान स्कीइंग के लिए एक शानदार है। आप चाहें तो गर्मियों के दौरान एक मजेदार पिकनिक स्पॉट के लिए यहां आ सकते हैं और यहां तन्नी ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
कोटि कानासर
शिमला से 176 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोटि कानासर हरे-भरे देवदार के पेड़ों और घास के मैदानों से घिरा एक छोटा सा गांव है। यहां आपको एशिया के सबसे बड़े और पुराने देवदार के पेड़ देखने को मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यह जगह एक छोटे ट्रेक के लिए लोकप्रिय है। आप घने जंगलों के बीच से अपनी यात्रा के दौरान दुर्लभ हिमालयी पक्षियों जैसे पश्चिमी ट्रैगोपन और स्टेपी ईगल आदि को देख सकते हैं।
शोजा
शिमला से 154 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शोजा एक बेहतरीन ऑफबीट पर्यटन स्थल है, हरे-भरे जंगलों और घास के मैदानों से सुशोभित है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के पास स्थित यह खूबसूरत जगह ट्रेकर्स के लिए और प्रकृति के बीच आराम करने वालों के लिए भी एकदम सही है। आप यहां आकर रघुपुर किला, वाटरफॉल पॉइंट, सेरोलसर झील और तीर्थन घाटी आदि जगहों पर जरूर घुमें।