इन असरदार घरेलू उपायों को अपनाकर इस बार गर्मियों की चुभती-जलती घमौरियों को कहें बाय-बाय
क्या है खबर?
मौसम का मिजाज बदल चुका है, गर्मी ने दस्तक दे दी है।
ऐसे में चिलचिलाती धूप, गर्मी और उमस में घमौरियों का होना एक आम बात है। ये सबसे ज्यादा गर्दन, पेट और पीठ पर नजर आती हैं जो बेहद खुजली और जलन भी पैदा करती हैं।
इसलिए आज हम आपको कुछ असरदार घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से आप गर्मी की इस आम समस्या से बचे रह सकते हैं।
आइए जानें।
जानकारी
घमौरियां क्या हैं?
घमौरियां एक प्रकार की त्वचा संबंधी समस्या है जो गर्मियों और बरसात के मौसम में हो जाती हैं। इसके कारण त्वचा पर छोटे-छोटे दाने निकल आते है। अगर यह समस्या ज्यादा बढ़ जाए तो इससे त्वचा पर जलन, खुजली और लाल रेशेज हो जाते हैं।
#1
खीरे का इस्तेमाल करके घमौरियों से पाया जा सकता है छुटकारा
खीरे में शरीर को ठंडा रखने वाले कई तरह के शक्तिशाली गुण शामिल होते हैं, जिस वजह से खीरे का इस्तेमाल करके घमौरियों को अलविदा कहा जा सकता है।
बस इसके लिए एक गिलास पानी में नींबू का रस निचोड़ दें और इसी पानी में खीरे के पतले पतले टुकड़े काटकर डाल दें। इसके बाद इन टुकड़ों को घमोरियों वाली जगह पर लगाएं।
ऐसा करने से घमौरियों की वजह से होने वाली जलन और खुुजली से भी राहत मिलेगी।
#2
घमौरियों से निजात पाने में कच्चे आम का इस्तेमाल और सेवन दोनों है लाभकारी
कच्चे आम का इस्तेमाल करके भी आप घमौरियों के छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि इसमें भी कूलिंग तत्व मौजूद होते हैं।
कच्चे आम को धीमी आंच में भूनकर इसके गूदे को शरीर पर लेप करने से घमौरियां दूर हो जाती हैं।
आप चाहें तो कच्चे आम का पना बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको स्वाद के साथ-साथ इस समस्या और इसके लक्षणों से आसानी से निजात मिल जाएगी।
#3
चंदन का इस्तेमाल घमौरियों से जल्द दिलाता है राहत
गर्मियों में होने वाली घमौरियों से निजात दिलाने में चंदन का इस्तेमाल भी बेहद कारगर साबित हो सकता है।
बस इसके लिए एक कटोरी में आवश्यकतानुसार चंदन के पाउडर के साथ पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें, फिर उस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे जल्द ही घमौरियों से राहत मिलेगी।
इसके अलावा, गुलाब जल में चंदन पाउडर और कपूर पाउडर को मिलाकर घमौरियों पर लगाने से भी राहत मिलती है।
#4
कई तरह से त्वचा के लिए लाभप्रद है मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल
वैसे तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कई तरह से त्वचा के लिए लाभकारी है लेकिन इसका इस्तेमाल घमौरियों से राहत पाने के लिए भी कारगर साबित हो सकता है।
बस इसके लिए एक कटोरी में पांच चम्मच पीसी मुल्तानी मिट्टी के साथ थोड़ी गुलाब जल की बूंदें मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर उस पेस्ट को घमौरियों से प्रभावित त्वचा पर लगाएं।
ध्यान रखें कि इस पेस्ट को घमौरियों पर दिन में सिर्फ एक बार लगाएं।