गर्मियों में इस प्रकार रखें अपने कुत्ते का ध्यान, नहीं होगी समस्याएं
आपकी तरह ही आपके कुत्ते को गर्मियों में अधिक देखभाल की जरूरत है ताकि वह गर्मियों की वजह से होने वाली समस्याओं से बचा रहे सकें। गर्मियों के दिनों में कुत्तों को इंसान की अपेक्षा ज्याद गर्मी लगती है, जिस कारण वे परेशान रहते हैं और ठंडी जगहों को अपना घर बना लेते हैं। ऐसे में आपको अपने कुत्ते का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए जानें कि आप अपने कुत्ते का ध्यान गर्मियों में कैसे रख सकते हैं।
अपने कुत्ते को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं
पानी एक मात्र ऐसा पेय पदार्थ है जो शरीर को नैचुरल तरीके से स्वस्थ रखने में मदद करता है चाहें वो शरीर मनुष्य का हो या किसी जानवर का। इसलिए नियमित तौर पर अपने पालतू को पर्याप्त पानी पिलाना सुनिश्चित करें ताकि वह गर्मी की समस्याओं के चपेट में न आ सकें। आपके कु्त्ते का जोर-जोर से हांफना, लार निकालना और परेशान होना दर्शाता है कि उसके शरीर में पानी की कमी हो गई है।
अपने कुत्ते पर जरूर लगाएं सनस्क्रीन लोशन
जिस तरह सूरज की UV किरणों से बचने के लिए आपको सनस्क्रीन लोशन की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार कुत्तों को सनस्क्रीन लोशन की जरूरत होती है। इसलिए किसी जानवर विशेषज्ञ की सलाह लेकर अपने कुत्ते के लिए सनस्क्रीन लोशन का चुनाव करके उसके शरीर पर अवश्य लगाएं। अगर आपके पास बहुत ज्यादा फर वाला कुत्ता है तो सनस्क्रीन लोशन की जरूरत नहीं है लेकिन अगर कुत्ता स्कीनी है तो रोजाना उसके शरीर पर सनस्क्रीन लोशन लगाएं।
नियमित तौर पर अपने कुत्ते को टहलाएं
आपके कुत्ते के लिए सबसे आसान एक्सरसाइज है कि उसको नियमित तौर पर टहलाया जाएं। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से यह मुश्किल है, क्योंकि आप अपने कुत्ते को किसी पार्क या गाली में नहीं घूमा सकते हैं। लेकिन आप अपने कुत्ते को छत या बालकनी में कुछ चक्कर लगवा सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि दिन में दो बार और धूप निकलने से पहले या धूप जाने के बाद ही अपने कुत्ते को रोजाना टहलवाना सुनिश्चित करें।
अपने कुत्ते को ज्यादा से ज्यादा ठंडी चीजों के संपर्क में रखें
जितना संभव हो अपने कुत्ते को ज्यादा से ज्यादा ठंडी चीजों के सम्पर्क में रखें। उदाहरण के लिए, गर्मियों के दिनों में कम से कम दो बार अपने कुत्ते को नहलाएं और आप अपने कुत्ते को सारा दिन कमरे में बंद नहीं कर सकते और न ही धूप में जाने से रोक सकते हैं। ऐसे में उसके शरीर को कॉटन के कपड़े से ढककर रखें। ऐसा करने से आपका कुत्ता गर्मी की मार से काफी हद तक बच सकता है।