गर्मियों में आपके पौधे रहेंगे सुरक्षित, बस इन आसान टिप्स को करें फॉलो

कई लोगों को गार्डनिंग करने का बड़ा शौक होता है। गर्मियों का मौसम आ गया है, पौधे आपके गार्डन का अहम हिस्सा है, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है जो गर्मियों में करना आसान काम नहीं है। इस मौसम में भी बहुत-सी बातों को ध्यान में रखकर चलना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने से गर्मियों में भी आपके पौधे लहराएंगे। आइए जानें।
जिस प्रकार मनुष्य को स्वस्थ रखने में पानी अहम भूमिका निभाता है, ठीक उसी प्रकार पौधों को स्वस्थ रखने में भी पानी महत्वपूर्ण है। गर्मियों में पौधों की पानी संबंधी आवश्यकताएं बढ़ जाती है। इसलिए अपने आउटडोर पौधों को दिन में कम से कम दो बार देना तय करें। पौधों को पानी देने के लिए आप सुबह और शाम का समय चुन सकते हैं। साथ ही तेज धूप के दौरान पौधों को पानी देने से बचें।
पानी के साथ-साथ अपने पौधों को पर्याप्त मात्रा में धूप जरूर दिलवाएं। बस ध्यान रखें कि पौधों पर सूरज की सीधी किरणें न पड़े, इससे आपके पौधे मुरझा सकते हैं, इसलिए पौधों के ऊपर हमेशा शेड लगवाएं। ऐसा करने से पौधों को पर्याप्त धूप भी मिल जाएगी और आपके पौधे खराब भी नहीं होगें। इसी तरह अपने इनडोर पौधों को भी अपने घर की किसी ऐसी खिड़की के पास रख दें, जहां उन्हें हल्की से नैचुरल लाइट मिलती रहे।
अगर आप गर्मियों में गार्डनिंग करने जा रहे हैं तो अपने गार्डन में मौसमी पौधों को लगाना सुनिश्चित करें। उदाहरण के लिए आप अपने गार्डन में कुछ फल और सब्जियों जैसे हरी मिर्च, बैंगन, तरबूज और खीरे आदि के पौधे लगा सकते हैं। ये पौधे ज्यादा देखभाल के बिना ही जल्दी बढ़ जाते हैं। साथ ही इनके मुरझाकर खराब होने की संभावना भी काफी कम होती है। इसलिए अपनी गार्डनिंग के लिए इस तरह के पौधों को प्राथमिकता दें।
गर्मियों में मिट्टी की नमी को बनाए रखना बेहद जरूरी है लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप पौधों को ज्यादा पानी देने लग जाएं। जब आपके पौधे की मिट्टी सुखने लगे तब अपने पौधे को पानी दें साथ ही उन पौधों की पत्तियों और शाखाओं पर भी पानी छिड़कें। इसके अलावा, पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए खाद का इस्तेमाल करना न भूलें, क्योंकि पानी और धूप के साथ खाद भी पौधों के लिए महत्वपूर्ण है।
अगर आप पहली बार गार्डनिंग करने का सोच रहे हैं तो थोड़ी समझदारी के साथ अपने पौधों को उगाना सुनिश्चित करें। साफ शब्दों में कहा जाए तो बड़े पौधे छोटे पौधों के लिए एक शेड की तरह भी काम कर सकते हैं। इसलिए आप अपने पौधों को कुछ इस तरह लगाएं कि बड़े पौधे छोटे पौधों को कवर करें, जिससे छोटे पौधों पर सीधी सूरज की रोशनी न पड़े।