हर उम्र में दिखना चाहती हैं जवान तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
फैशन का उम्र से कोई नाता नहीं है इसलिए फैशनेबल एक्सपेरिमेंट से कभी घबराना नहीं चाहिए। फैशन एक्सपर्ट्स की भी मानें तो फैशन का उम्र से कुछ लेना-देना नहीं है। उनके मुताबिक उम्र का बढ़ना सिर्फ व्यक्ति के नजरिये पर निर्भर करता है। अगर आप किसी खास रंग या ड्रेस में कंफर्टेबल महसूस करती हैं तो आप उसे किसी भी उम्र में पहन सकती हैं। आइए जानें बढ़ती उम्र में फैशन के जलवे बिखेरने के कुछ खास टिप्स।
इन रंगों से आएंगी जवां नजर
उम्र बढ़ने का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप हल्के रंग जैसे पीच, बेबी पिंक, पाउडर ब्लू, लाइट ग्रीन आदि रंग के कपड़ों से अपना नाता जोड़ लें। आप अभी भी अपने मनचाहे रंगों के कपड़े उतनी ही खूबसूरती से कैरी कर सकती हैं, बशर्ते अवसर का ख्याल रखें। ब्लू, ग्रीन, रेड, वॉयलेट, येलो और गोल्डन आदि रंग में आप न सिर्फ खूबसूरत नजर आएंगी बल्कि लोग आपकी उम्र का अंदाजा लगा पाने में भी मात खा जाएंगे।
फैशन ट्रेंड्स के लिहाज से पैटर्न्स पर फरमाएं गौर
उम्र बढ़ने का यह मतलब नहीं है कि आप नए फैशन ट्रेंड्स से मुंह ही मोड़ लें। नए ट्रेंड्स की बात करें तो हर साल हर फैशन डिजाइनर अपने कुछ नए ट्रेंड्स को मार्केट में लॉन्च करते हैं, जिनमें से कुछ फैशन पैटर्न्स सदाबहार हैं। वहीं, कुछ में थोड़ा बदलाव हुआ है। फ्लोरल प्रिंट, ज्योमेट्रिक पैटर्न और ऐनिमल प्रिंट आदि बीते कुछ सालों से मार्केट में काफी धूम मचा रहे हैं।
हमेशा ट्रेंड से रहें अप टू डेट
इसके लिए आप इंटरनेट पर नए ट्रेंड्स सर्च कर सकती हैं या विभिन्न फैशन मैगजीन और वेबसाइट भी आपकी खोज को सरल बना सकती हैं। साथ ही अपने लिए किसी भी तरह के आउटफिट के चुनाव करते समय एक्सेसरीज का भी ध्यान रखें क्योंकि हर उम्र में जवां दिखने के लिए ये भी जरूरी हैं। ड्रेस के साथ ही अगर आप मेकअप और एक्सेसरीज का भी ख्याल रखेंगी तो आपकी उम्र ऐसे ही 20 साल कम नजर आने लगेगी।
अधिक उम्र में भी जवां दिखना है तो इन बातों पर भी दें ध्यान
1. आउटफिट साइज: ऐसा बिल्कुल भी न करें कि आपको कोई ड्रेस पसंद आ गई और बस खरीद ली, अगर आपकी पसंदीदा ड्रेस की फिटिंग सही नहीं है तो उसे पहले फिट करवाएं, फिर पहनें। 2. ब्रा: हर आउटफिट के साथ एक जैसी ब्रा नहीं चल सकती है। इसलिए अलग- अलग रंगों और डिजाइन वाली ब्रा को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाएं। 3. एक्सेसरीज: अपने आउटफिट से हटकर यानी मिक्स एंड मैच एक्सेसरीज को कैरी करें।