ऑफिस में न करें बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी ये गलतियां, खराब हो सकता है इंप्रेशन
बॉडी लैंग्वेज न सिर्फ हमारे मन की बात को सामने वाले व्यक्ति तक पहुंचाती है बल्कि इसका सीधा असर आपके व्यक्तित्व, रिश्तों और करियर पर भी पड़ता है। खासकर, अगर आपसे ऑफिस में बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी कोई गलती हो जाती है तो इससे आपकी प्रोफेशनल इमेज खराब हो सकती है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसी ही बॉडी लैंग्वेज गलतियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आपको ऑफिस में करने से बचना चाहिए।
किसी से भी बात करते समय हाथों को क्रॉस करके रखना
अगर आप ऑफिस में अपने बॉस या फिर सहकर्मियों से बातचीत के करते समय अपने हाथों को एक-दूसरे से लपेटकर क्रॉस बना लेते हैं तो यह बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी सबसे बड़ी गलती है। दरअसल, इस तरह से आपसे बात करने वाले व्यक्ति को लग सकता है कि आपको उससे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए ऑफिस में किसी से भी बात करते समय अपने हाथों को सीधा और रिलैक्स रखें।
आई कॉन्टैक्ट के महत्व को न समझना
अगर आप ऑफिस में दूसरे लोगों से बातचीत करते समय अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं या फिर इधर-उधर अधिक देखते हैं तो इससे सामने वाले व्यक्ति को लगता है कि आप उसे नजरअंदाज कर रहे हैं। बता दें कि दूसरे व्यक्ति का आपके बारे में ऐसा सोचना आपके प्रोफेशनल इमेज को प्रभावित कर सकता है। इसलिए जब भी आप अपने सहकर्मियों या बॉस से बातचीत करें तो आई कॉन्टैक्ट अवश्य करें।
बहुत नजदीक से अन्य लोगों से बात करना
बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी यह गलती भी आपकी प्रोफेशनल इमेज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। इसलिए जब भी आप अपने किसी सहकर्मी से बात करें तो उसके बेहद नजदीक न रहें। ध्यान रखें कि आपको अपने सहकर्मियों से एक दोस्ताना व्यवहार रखने के बावजूद भी एक उचित दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है। लोगों से नजदीक जाकर बात करने से सामने वाला व्यक्ति आपको लेकर गलत सोच सकता है।
चेहरे से उदासी झलकना
भले ही आपकी पर्सनल लाइफ में जितनी भी परेशानियों से गुजर रहे हो, लेकिन इसका पता ऑफिस के किसी भी व्यक्ति को नहीं चलना चाहिए। दरअसल, अगर कोई व्यक्ति अपनी पर्सनल लाइफ में मुश्किल दौर से गुजर रहा होता है तो वह ऑफिस में भी उदास नजर आता है और इसके कारण आपके सहकर्मियों को आपसे नकारात्मक वाइब आ सकती है। इसलिए ऑफिस में अपने चेहरे को हमेशा सामान्य रखें।