आने वाला है भाई दूज का त्योहार, इस साल भाई को ये तोहफे देकर करें खुश
भाई दूज भाई-बहन के अटूट रिश्ते को और भी मजबूत बनाने वाला त्योहार है, जो 3 नवंबर को मनाया जाएगा। इस पर्व के दिन सभी बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इसके बदले भाई अपनी बहनों को तरह-तरह के उपहार देते हैं। हालांकि, इस साल आप भी अपने भाइयों को तोहफे देकर उन्हें खुश कर सकती हैं। भाइयों को भाई दूज पर सरप्राइज करने के लिए ये उपहार दें।
रेट्रो गेम बॉक्स
सभी उम्र के पुरुषों को मोबाइल पर गेम खेलना पसंद होता है। हालांकि, पुराने समय की तरह हाथ में रिमोट पकड़कर गेम खेलने का मजा कुछ और ही हुआ करता था। ऐसे में आप अपने भाइयों को बचपन के दिन याद दिलाने के लिए रेट्रो गेम बॉक्स भेंट कर सकती हैं। इसमें टेकेन, मारियो, मॉर्टल कॉम्बैट आदि जैसे कई गेम मौजूद होते हैं, जिन्हें खेलकर आपके भाई पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं।
ग्रूमिंग किट
जिस तरह महिलाओं के लिए उनके बाल कीमती होते हैं, उसी तरह पुरुषों के लिए उनकी दाढ़ी अहम होती है। आप अपने भाइयों को भाई दूज पर एक बढ़िया ग्रूमिंग किट दे सकती हैं। इस ग्रूमिंग किट में दाढ़ी काटने वाला रेजर, दाढ़ी बढ़ाने वाला तेल, शैंपू, कंडीशनर और त्वचा की देखभाल के उत्पाद शामिल करें। आप अपने भाइयों को बिना बोले प्यार जताने के लिए ये 10 तरीके अपना सकती हैं।
स्मार्ट वॉच
सभी पुरुषों को अलग-अलग प्रकार की घड़ियां पहनना पसंद होता है और उनके पास जितनी भी घड़ियां हों, वे हमेशा कम ही पड़ती हैं। ऐसे में आप अपने भाइयों की घड़ियों का संग्रह बढ़ाने के लिए उन्हें स्मार्ट वॉच भेंट कर सकती हैं। किसी अच्छी कंपनी की सबसे नई तकनीक वाली स्मार्ट वॉच अपने भाइयों के लिए खरीदें। इससे वे समय देखने के साथ-साथ अपनी सेहत को भी मॉनिटर कर सकेंगे। भाई दूज पर बहनों को ये तोहफे दें।
जिम वाले कपड़े
अगर आपके भाई अपनी सेहत को लेकर जागरूक रहते हैं और रोजाना एक्सरसाइज करते हैं, तो आप उन्हें उपहार में जिम वाले कपड़े दे सकती हैं। इन कपड़ों को पहनकर एक्सरसाइज करना आसान होता है और ये पसीने को भी सोख लेते हैं। इसके साथ ही आप उन्हें एक अच्छी गुणवत्ता वाला जिम बैग में भेंट कर सकती हैं, जिसमें वे जिम जाते समय अपना सामान रख सकेंगे। जानिए कैसे हुई थी भाई दूज के पर्व की शुरुआत।
मनपसंद किरदार से जुड़ी चीजें
पुरुषों को बैटमैन, सुपरमैन और स्पाइडरमैन जैसे किरदार बेहद पसंद होते हैं, जिनपर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं। इनके अलावा, इन दिनों भारतीय पुरुषों के बीच जापानी और कोरियाई ऐनिमे की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप अपने भाइयों के पसंदीदा किरदारों से जुड़ी चीजें उन्हें भेंट कर सकती हैं। आप उन्हें उपहार में इन किरदारों की छोटी प्रतिमा, इनकी तस्वीरों वाले कॉफी मग या कपड़े दे सकती हैं।