रोजमेरी के तेल का करें इस्तेमाल, त्वचा को मिलेंगे ये बड़े फायदे
रोजमेरी का तेल रोजमेरी के फूलों को भाप में पकाने के बाद बनाया जाता है। यह एसेंशियल ऑयल एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो त्वचा की देखभाल में मदद कर सकते हैं। अगर आप बाजार के रसायन युक्त उत्पादों की जगह रोजमेरी तेल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं तो इससे त्वचा को कई लाभ मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि रोजमेरी तेल के उपयोग से क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं।
मुंहासों और सूजन को कर सकता है दूर
रोजमेरी के तेल में मेथनॉल-डाईक्लोरोमेथेन नामक अर्क पाया जाता है। यह अर्क मुंहासों और त्वचा की सूजन दूर करने और एक्जिमा और घाव भरने के साथ-साथ फंगल इंफेक्शन जैसी कई त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए समस्या से प्रभावित त्वचा पर रोजमेरी के तेल की कुछ बूंदों को एक बड़ी चम्मच नारियल के तेल के साथ मिलाकर लगाएं। यहां जानिए त्वचा से मुंहासों के दाग हटाने के तरीके।
त्वचा की रंगत निखारने में है सहायक
कई लोग अपनी रंगत को निखारने के लिए न जाने कितने महंगे-महंगे उत्पादों को स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लेते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इनसे मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो अपने स्किन केयर रूटीन में रोजमेरी का तेल शामिल करके देंखे क्योंकि इसमें मौजूद गुण आपके चेहरे की रंगत को प्राकृतिक रूप से निखारने में मदद कर सकते हैं।
सूरज के संपर्क में आने से जली त्वचा को करें ठीक
सूरज के अत्यधिक संपर्क में आने के कारण त्वचा जल जाती है तो आप इसे ठीक करने के लिए भी रोजमेरी के तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और हीलिंग गुण शामिल होते हैं, जो सूरज के संपर्क में आने की वजह से जली त्वचा को जल्द ठीक करने में मदद कर सकते हैं। इसी के साथ यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में भी सहायक साबित हो सकता है।
रूखे होंठों को कर सकता है ठीक
होंठों की देखभाल के लिए आप लिप बाम के तौर पर रोजमेरी के तेल का उपयोग कर सकते हैं। रोजमेरी के तेल में मौजूद प्राकृतिक फैटी एसिड एक परत पैदा करता है, जो आपके होंठों को प्रदूषण और गंदगी से बचाती है। यह बाजार में मिलने वाले लिप बाम की तुलना में आपके होंठों के स्वास्थ्य के लिए अधिक फायदेमंद है। लाभ के लिए बादाम के तेल में रोजमेरी के तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर होंठों पर लगाएं।
आंखों की सूजन और काले घेरों से राहत दिलाने में करता है मदद
अगर किसी कारणवश आपकी आंखों के नीचे सूजन या फिर काले घेरे हो गए हैं तो आप रोजमेरी के तेल से इन समस्याओं से राहत पा सकते हैं। रोजमेरी के तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आंखों की सूजन को कम करने में काफी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा रोजमेरी के तेल में स्किन लाइटनिंग प्रभाव भी होता है, जो धीरे-धीरे आंखों के नीचे पड़े काले घेरों से राहत दिलाने में सहायता प्रदान कर सकता है।