Page Loader
सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, चेहरा रहेगा खिला-खिला

सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, चेहरा रहेगा खिला-खिला

लेखन गौसिया
Dec 01, 2023
02:38 pm

क्या है खबर?

सर्दियों का मौसम त्वचा के लिए कई परेशानियां लेकर आता है। सर्द हवाओं की वजह से त्वचा की नमी खोने लगती है और चेहरे रूखा और बेजान-सा हो जाता है। इनसे बचाव के लिए ऐसे मौसम में त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी है। हालांकि, इसके लिए आपको बहुत पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इससे जुड़े असरदार घरेलू उपाय बताएंगे। ये उपाय कम बजट में आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार हैं।

#1

पपीते का फेस पैक

पपीते के छिलके का इस्तेमाल त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए किया जाता है। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को रूखेपन की समस्या से बचाते हैं। लाभ के लिए पके पपीते के छिलके को अच्छे से मसल लें, फिर इसमें शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और शरीर की अन्य रूखी त्वचा पर लगाएं। जब पैक सूख जाए तो इसे पानी से धो लें। पपीते से इन फेस पैक को बनाकर भी इस्तेमाल करें।

#2

ग्लिसरीन

कई कॉस्मेटिक चीजों में ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में मददगार है। लाभ के लिए चेहरे को पानी से धोकर पोंछ लें, फिर रूई को ग्लिसरीन में डुबोकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इस दौरान ध्यान रखें कि ये आपके आंखों और मुंह में न जाए। बेहतर परिणाम के लिए रात के समय चेहरे पर ग्लिसरीन लगाकर सो जाए और फिर सुबह उठकर मुंह धो लें।

#3

नारियल का तेल 

नारियल तेल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। यह त्वचा को बेहतर तरीके से नमी देने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए सर्दियों में नहाने से पहले या बाद में नारियल तेल को अपनी रूखी त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। आप चाहें तो इसे रात को लगाकर सो भी सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो इसे किसी फेस पैक में मिलाकर लगाएं। इन उत्पादों को नारियल तेल से बदलने पर अद्भुत फायदे मिलेंगे।

#4

दूध और बादाम 

दूध त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ दाग-धब्बों को कम करता है। वहीं बादाम का तेल त्वचा में नमी बनाए रखने में मददगार है। ऐसे में इससे बना फेस पैक सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। लाभ के लिए एक काटोरी में आधा कप दूध और बादाम तेल की 3-4 बूंदे मिलाएं। अब रूई की मदद से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। लगभग 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें।

#5

नींबू और शहद 

नींबू त्वचा के रंग में सुधार करने के लिए जाना जाता है, जबकि शहद त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में मदद कर सकता है। दोनों सामग्रियों ने बना फेस पैक रूखी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मददगार है। लाभ के लिए एक कटोरे में नींबू के रस की कुछ बूंदें और 2 चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को रूई से चेहरे पर 10 मिनट तक लगाए रखें। आखिर में चेहरे को पानी से धो लें।